महेवा के ग्राम टडबा काछियान में बाइक सबार को कार ने मारी टक्कर बाइक सबार बाल- बाल बचा।
महेवा
थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टड़वा काछियांन में बाइक सवार को तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया तथा बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई ।
प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम अहेरीपुर निवासी सुबोध कुमार गौतम पुत्र रामसेवक अपनी बाइक से किसी कार्य से भरथना जा रहे थे बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब ग्राम टड़बा काछियान ग्राम में सामने से आ रही कार ने सीधी टक्कर मार दी जिससे सुबोध बाइक सहित सड़क पर ही गिर गए वह हेलमेट नहीं लगाए होने के चलते सिर ,हाथ व पैर में गंभीर चोट आई उन्हें सी एच सी महेवा लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पी जी आई सैफई रिफर किया गया।