बुधबार को बकेवर-लखना में धूप निकलने से लोगों ने अपनी छतों पर बैठकर आनन्द लिया। राहत की सांस ली लेकिन शाम को बढी सर्दी।
बकेवर-
बुधबार को अचनाक मौसम परिवर्तन के साथ धूप के दर्शन होने से लोगों को काफी आराम महसूस किया। वहीं धूप का आनंद लेने के लिए लोग अपनी छतों पर मौजूद रहे। दिन भर मौसम खुला रहा वहीं देर शाम सर्दी ने अपनी दस्तक देनी शुरु कर दी।
हाडकपाऊ सर्दी के चलते बुधबार को अचानक धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं सुबह से ही धूप निकलने के चलते लोगों ने अपनी छतों पर बैठकर धूप का आनन्द लेते नजर आये। इसके साथ ही लोग अपने घरों में सर्दी के चलते कैद रहे जैसे ही धूप निकली तो लोगों ने राहतवकी सांस ली। लेकिन पूरे दिन धूप निकलने के बाद शाम को मौसम परिवर्तन होने के चलते सर्दी की शुरुआत होने लगी।
एक सप्ताह से लगातार शीत लहर के साथ पड़ी सर्दी से लोग खासे परेशान थे। लेकिन बुधबार को अचानक धूप निकलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।