लखना चौकी इंचार्ज मंजीत दयाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए गये वृहद अभियान में दो वारंटी पकडकर जेल भेजे।

बकेवर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय वर्मा द्वारा चलाए गये वारंटियों के विरुद्ध अभियान के चलते लखना चौकी इंचार्ज ने दो बारंटियों को पकड़ कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा।
लखना चौकी इंचार्ज मन्जीत दयाल के द्वारा न्यायालय से बांछित चल रहे बारंटी आशीष कुमार पुत्र प्रताप सिंह निवासी नगला सावतखां लखना बकेवर व नीतू पुत्र रमेश चन्द्र निवासी कुम्हारान मुहाल लखना को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करके जेल भेजा गया।
उक्त अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाया गया था जिसमें दोनों न्यायालय से बांछित चल रहे वारंटियों को चौकी इंचार्ज मन्जीत दयाल व उनके आरक्षी संजय चौधरी, प्रमोद कुमार ने उनके घरों से गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button