महेवा ब्लाक नें तैनात सचिवों के कार्यक्षेत्र में बदलाव,तीन नये सचिवों को मिली तैनाती।
महेवा
ब्लॉक क्षेत्र महेवा में कई ग्राम पंचायतों के सचिवों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया वहीं चार नए ग्राम सचिवों को भी ग्राम पंचायतों में तैनाती दी गई ।
प्राप्त विवरण के अनुसार जिलाधिकारी इटावा के अनुमोदन के बाद तथा जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह के आदेशानुसार ब्लॉक क्षेत्र महेवा की तुर्कुपुर _पहाड़पुर सेक्टर में रवि कुमार शंखवार ,पुरावली सेक्टर में अवधेश कुमार गौतम , कुढ़रिया सेक्टर में राजेश कुमार , इंद्राउखी सेक्टर में अखिलेश कुमार को नई तैनाती दी गई ।
वहीं पूर्व में तैनात चार सचिवों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया जिसमें सोनम कुशवाहा को इंद्रौसी सेक्टर ,सौरभ को महेवा सेक्टर ,फूल सिंह को करौंधी सेक्टर तथा नागेंद्र प्रकाश को लखना देहात सेक्टर दिया गया ।
वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी श्री सिंह ने सभी सचिवों से तीन दिवस के अंदर में तैनाती की पंचायतों में चार्ज लेने के निर्देश दिया है।