फोटो :- नया 500 बैंडेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
सैफई/जसवंतनगर (इटावा) 31 दिसंबर 2024। यूपीयूएमएस के अर्न्तगत् सैफई में निर्मित सुपरस्पेशियलिटी 500 बेडे्ड चिकित्सालय का ओपीडी ब्लाक 2 जनवरी से मरीजों के लिए शुरू कर दिया जायेगा।
इसके लिए सभी जरूरी तैयारी विश्वविद्यालय स्तर से कर ली गयी है। यदि कोई मरीज ओपीडी समय में विश्वविद्यालय की जनरल ओपीडी में आता हैं और उसे सुपर सुपरस्पेशियलिटी ओपीडी मे दिखाना हो, तो उन्हें ई-रिक्शा एवं विश्वविद्यालय के अन्य वाहनों द्वारा सुपरस्पेशियलिटी 500 बेडे्ड चिकित्सालय की ओपीडी में भेजने की व्यवस्था भी होगी।
यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) पीके जैन ने दी है। उन्होंने बताया है कि ओपीडी शुरू किये जाने से पूर्व 01 जनवरी को इसका पूर्वाभ्यास भी किया जायेगा, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे।
उन्होंने यह भी बताया कि ओपीडी में अभी न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, कर्डियोलॉजी, कार्डियो वैस्कुलर थेरोसिक सर्जरी (सीवीटीएस), पीडियाट्रिक सर्जरी, यूरोलॉजी, यूरोसर्जरी, आंकोसर्जरी (कैंसर सर्जरी), रेडियोथेरेपी, रेडियो डायग्नोसिस, रेडिएशन ऑकोलॉजी आदि की ओपीडी शुरू की जायेगी। आगे आने वाले समय में जरूरत के हिसाब से ओपीडी का विस्तार भी किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इन विभागों के शुरू हो जाने से आपातकालीन स्थिति में बाहर जाने वाले मरीजों को अब स्थानीय स्तर पर ही बेहतर उपचार मिल सकेगा।
विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. (डा.) रमाकान्त यादव ने बताया कि 500 बेडेड सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय की ओपीडी शुरू हो जाने से इटावा तथा आस-पास के जिलों के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आसानी होगी। यहॉ ओपीडी के शुरू होने से मरीजों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बडे़ शहरों की ओर नहीं जाना पडे़गा। 500 विस्तरों वाला यह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधायें प्रदान करेगा। पहले चरण में ओपीडी ब्लाक शुरू होने के बाद आप्रेशन व भर्ती प्रक्रिया भी जल्दी शुरू की जायेगी।
*वेदव्रत गुप्ता