लखना के खेडा मुहाल का एक नवयुवक बिना लाइसेन्स के नशीलीव प्रतिबंधित दबाओं को बकेवर लखना के मेडीकल स्टोरों पर कर रहा सप्लाई। विभाग मौन


बकेवर-
केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिबंधित दबाओं की लखना में खुलेआम मेडीकलों पर सप्लाई की जा रही है। जिसका संचालन कस्बा लखना का एक युवक बिना लाइसेंस के कर रहा है। इस पर ड्रग्स विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
इस सम्बंध में बताया जाता है कस्बा लखना व बकेवर में खुले मेडीकल स्टोरों पर शासन द्वारा प्रतिबंधित पशुओं के आक्सीटोसिन इंजेक्शन व एलप्रेक्स गोली सहित अन्य नशीली दबाओं की सप्लाई कस्बा लखना के एक नवयुवक द्वारा जिसके पास न तो लाइसेन्स है वह इन दबाओं की बिक्री मेडीकल स्टोरों पर सप्लाई करके मनमाने दामों में कर रहा है। जिसको नवयुवक नशे की लत में पड़कर मनमाने दामों में खरीद रहे हैं।
इन प्रतिबंधित दबाओं के सेवन से आजकल स्मैक के आदी युवा इंजेक्शन भी लगाते देखे जा सकते हैं इस नवयुवक सप्लायर पर ड्रग्स विभाग की कृपा बरकरार है। जिसके चलते वह लाखों रुपए की दबाओं की सप्लाई एक गुप्त गोदाम बनाकर बिना लाइसेन्स के प्रतिबंधित दबाओं से मालामाल बना हुआ है। इस पर आखिर ड्रग्स विभाग कार्यवाही क्यों नहीं कर है।

Related Articles

Back to top button