ब्रेकिंग न्यूज-

इटावा शहर के बस स्टैंड के पास केशव होटल के समीप एक युवक एवं एक युवती अचेत अवस्था में मिले.

घटना की सूचना पर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक एवं युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

लगभग 23 वर्षीय युवक एवं युवती को जिला अस्पताल द्वारा सैफई पीजीआई किया गया था रैफर जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित किया।

पूरे घटनाक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों की मृत्यु जहर खाने से हुई है।

एसएसपी इटावा ने बताया कि मृतक युवक की पहचान मनीष कुशवाहा के रूप में हुई है जो कानपुर देहात के सिकंदरा का निवासी है एवं युवती औरैया जनपद की रहने वाली है।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि औरैया की कोतवाली में भी मनीष के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत है जिसकी जांच औरैया पुलिस द्वारा की जा रही थी।

इटावा एसएसपी ने बताया कि इस पूरे मामले में विधिक कार्रवाही थाना फ्रेंड्स कॉलोनी द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button