फोटो:- अपनी विभागीय ब्लू ड्रेस में अधिकारियों और परिवारी जनों के साथ आकाश भारद्वाज
______
जसवंत नगर (इटावा) इटावा जनपद के जसवंत नगर तहसील के यमुना किनारे आवाद “नगला तौर” गांव के मूल निवासी श्री प्रकाश भारद्वाज एवं सुनीता भारद्वाज के बड़े बेटे आकाश भारद्वाज का चयन पिछले साल भारतीय वायु सेना में बतौर कमीशन प्राप्त अधिकारी रैंक
‘फ्लाइंग ऑफिसर’ हुआ था।
आकाश भारद्वाज ने भारतीय वायु सेना के सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की परीक्षा में ऑल इंडिया मेरिट में उच्च स्थान प्राप्त किया था। बाद में एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय वायु सेना अकादमी हैदराबाद में वायु सेना प्रमुख एवं अपने माता पिता की उपस्थिति में पासिंग आउट परेड पूर्ण कर बतौर फ्लाइंग ऑफिसर “कमीशन प्राप्त अधिकारी रैंक” को हासिल कर अपने परिवार, ग्राम, जनपद एवं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। आकाश भारद्वाज शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है।उसने क्लास 6वीं से 12वीं तक की पढ़ाई कैप्टन मनोज पांडे सैनिक स्कूल लखनऊ से एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई गलगोटिया इंजीनियरिंग कॉलेज ग्रेटर नोएडा से हासिल की गई थी।
आकाश भारद्वाज की सफलता पर कई समाजसेवी संस्थाओं ने उसे बधाई दी है। सामाजिक कार्यकर्ता और लाइंस क्लब के पूर्व सचिव विनय पांडे ने बधाई देते हुए कहा है कि आकाश भारद्वाज जसवंत नगर के लिए एक गौरव पुत्र हैं।
_____
*वेदव्रत गुप्ता