नर्सिंग फैकेल्टी द्वारा “अश्वमेघ-2024” खेल प्रतियोगितायें आयोजित
*कुलपति पी के जैन ने किया शभारंभ *एक सप्ताह तक चलेगी प्रतियोगिताएं चलेंगी
Madhav SandeshDecember 16, 2024
फोटो… मसाल जलाकर खेलों का उद्घाटन करते कुलपति तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए
________
सैफई/जसवंतनगर (इटावा) 16 दिसंबर 2024। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के फैकेल्टी ऑफ नर्सिग द्वारा वार्षिक खेल प्रतियोगिता ‘अश्वमेघ-2024‘ का आयोजन किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) पी.के. जैन ने खेल मशाल प्रज्जवलित कर अश्वमेघ-2024 का विधिवत् शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर संकायाध्यक्ष नर्सिंग प्रो बीजी बीजू, प्रतिकुलपति प्रो. (डा.) रमाकान्त यादव, कुलसचिव प्रो. (डा.) चन्द्रवीर सिंह, संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण प्रकोष्ठ डा. आलोक दीक्षित, प्रभारी स्पोर्ट्स एवं कल्चरल कमिटी डा. एन.पी सिंह, संकायाध्यक्ष फार्मेसी प्रो. कमला पाठक, संकायाध्यक्ष पैरामेडिकल डॉ जितेन्द्र प्रसाद माथुरिया, सभी संकायों के फैकेल्टी मेम्बरस् पृथ्वी, नीर, वायु, अग्नि हाउस के नर्सिंग स्टूडेन्ट्स उपस्थित रहे।
वार्षिक खेल प्रतियोगिता ‘अश्वमेघ-2024‘ के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) पी.के. जैन ने कहा कि पूरे सप्ताह चलने वाले इस वार्षिक खेल इवेंट का उद्देश्य नर्सिंग स्टूडेन्ट्स को विभिन्न खेलों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि शिक्षा के साथ स्टूडेन्ट्स में खेल भावना व अन्य जरूरी गुणों का भी विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि खेल में भाग लेने से खिलाडियों में साहस, धैर्य के साथ टीम भावना का विकास होता है।
प्रतिकुलपति प्रो (डा) रमाकान्त यादव ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में वार्षिक खेल प्रतियोगिता ‘अश्वमेघ-2024‘ बेहद सफल होगा। क्योंकि इस बार पारम्परिक खेलों के अलावा कुछ अन्य खेलों जिसमें पावर लिफ्टिंग, कबड्डी, ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स, टेबल टेनिस आदि को जगह दिया गया है।
कुलसचिव प्रो (डा) चन्द्रवीर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स एवं कल्चरल गतिविधियों का आयोजन नियमित रूप से होता रहता है, ताकि सभी स्टूडेन्ट्स किसी न किसी खेल में जरूर भाग लेें। उन्होंने कहा कि वार्षिक खेल प्रतियोगिता ‘अश्वमेघ-2024‘ में स्टूडेन्ट्स के साथ फैकेल्टी मेम्बरस् की सहभागिता भी सुनिश्चित की गयी है ,ताकि स्टूडेन्ट्स-फैकेल्टी के बीच ज्यादा सहभागिता तथा जुडाव बढे़।
संकायाध्यक्ष नर्सिंग प्रो बीजी बीजू ने कहा कि वार्षिक खेल प्रतियोगिता ‘अश्वमेघ-2024‘ में स्टूडेन्ट्स के लिए फैशन शो, स्टैन्ड अप कॉमेडी को भी स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का मकसद स्टूडेन्ट्स को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराना भी है।
*वेदव्रत गुप्ता
______
Madhav SandeshDecember 16, 2024