प्राथमिक विधालय नगला सावत खां में चोरों ने मिड्ड डे मील का सामान चोरी किया।

बकेवर। थाना क्षेत्र के ग्राम बेरीखेड़ा के मजरा नगलामें चोरों ने रात के समय प्राथमिक विद्यालय के कमरों के ताले तोड़ कर मिड डे मील में प्रयुक्त होने वाले सामान सहित तकरीबन पचास हजार रुपए मूल्य का सामान चोरी करके ले जाने में सफल रहे।
प्राथमिक विद्यालय नगला सावत खां के प्रधानाध्यापक विनय सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि रविवार की रात चोरों ने प्रधानाध्यापक कक्ष, रसोईघर सहित अन्य कक्षों के ताले तोड़ कर तीन बोरी चावल,एक बोरी गेहूं दाल तेल के साथ गैस सिलेंडर स्पीकर सहित मिड डे मील में प्रयुक्त होने वाले सामान के साथ साथ पांच पंखे चोरी करके ले जाने में सफल रहें। प्रधानाध्यापक ने बताया कि उनको चोरी की घटना की तब जानकारी हुई जब वह सोमवार की सुबह स्कूल पहुंचे तो प्रधानाध्यापक कक्ष सहित सभी कक्षों के ताले टूटे हुए थे और उनमें रखा सामान गायब था । उन्होंने चोरी हुए सामान की कीमत तकरीबन पचास हजार रुपए बताई।

Related Articles

Back to top button