बकेवर थाने के समाधान दिवस में आधा दर्जन शिकायतों में एक का हुआ निस्तारण,कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा।
बकेवर।
शनिवार को समाधान दिवस पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी के न आने के चलते उप निरीक्षक आर के निषाद ने शिकायतो को सुना थाने में 6शिकायते आई एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नही हो सका।
शनिवार को बकेवर थाने में आयोजित समाधान दिवस में ग्राम गोपियापुर की नीलू देवी ने दिये शिकायती पत्र में बताया है कि उसने गांव में ही जगह खरीदी थी जिस पर गांव के ही विपक्षीगण कब्जा नही करने दे रहे है।ग्राम पृथ्वीरामपुर के राधा कृष्ण ने दिये शिकायत में बताया है उनके खेतो के लिये गया सरकारी चकरोड पर गांव के ही लोगो ने कब्जा कर लिया है पैमाइश कराकर चकरोड को कब्जा मुक्त कराया जाए। ग्राम प्रधान कुशगंवा अहिरान राजेश कुमार ने दिये शिकायती पत्र में बताया है कि ग्राम पंचायत की पड़ी अंत्येष्टि की जगह का सीमांकन करा कर कब्जा मुक्त कराया जाय। ग्राम भरईपुर के धर्मेंद्र कुमार बिजलीघर के निकट एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल डालने का काम करता है शनिवार को कुछ लोग उसे गाली-गलौज करने लगे जब उसने गाली-गलौज करने से मना किया तो नामजद लोग गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए। ग्राम व्यासपुर के श्याम बाबू ने दिये शिकायत में बताया हैकि गांव के ही विपक्षीगण ने आम रास्ता को बंद कर लिया है उनके आने जाने के लिये रास्ता नही है। ग्राम निवाड़ी कला कन्हैया लाल ने बताया कि उनका चक शामिल खाते में जिसमे कई खातेदार है परिवार के लोग खेत जोतने व बोने नही दे रहे है।
इस समाधान दिवस पर बकेवर चौकी इंचार्ज हाकिम सिंह उपनिरीक्षक मान सिंह उपनिरीक्षक विपिन कुमार दीवान अशोक कुमार के अलावा राजस्व विभाग से कानूनगो अनिल कुमार,लेखपाल मनोज कुमार श्रीवास्तव सुधीर चतुर्वेदी प्रवीन कठेरिया किशन कुमार राहुल गोयल अजीत कुमार आदि राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे।