लखना बिजलीघर पर निजीकरण के बिरोध में चल रही हडताल को नायब तहसीलदार चकरनगर ने पहुंचकर निरीक्षण किया।

बकेवर-
विधुत बिभाग के निजीकरण को लेकर चल रही हडताल के चलते नायब तहसीलदार चकरनगर द्वारा लखना बिजली घर का निरीक्षण किया गया। जिसमें कर्मचारियों से मुलाकात की।
निजीकरण के विरोध में चल रही विधुत कर्मियों की हडताल के चलते नायब तहसीलदार चकरनगर अखिलेश कुमार ने पहुंचकर लखना बिजलीघर का निरीक्षण किया। इसके साथ ही जेई व लाइनमैन सहित मीटर रीडर, एस एस ओ से मुलाकात की। व हडताल को लेकर जानकारी की। तो पता चला कि विधुत व्यवस्था सुचारु रुप से चल रही है।
इस मौके पर लाइनमैन प्रेम कुशवाहा, सुरेश पांडेय, विनय यादव,रामबीर,पप्पू पाल,महेन्द्र,कल्लू व मीटर रीडर विपिन शुक्ला,रविन्द्र तिवारी अभय शुक्ला सहित एस एस ओ आशीष कुमार,रामू दोहरे उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button