पत्रकार सुघर सिंह व उनके बेटे को जान से मारने की धमकी को लेकर मुकदमा दर्ज
*अभियुक्त कर रहे सुघर सिंह का कई दिनों से पीछा *पहले भी दो बार मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
Madhav SandeshDecember 14, 2024
फोटो :- थाना सैफई में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पत्रकारों को आपबीती बताते सुघर सिंह
सैफई ( इटावा) इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सुघर सिंह को में बीती रात 12 बजे के लगभग मोबाइल कॉल के जरिए तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भद्दी गालियां और गोली व बम से उड़ानेकी धमकियां दी गईं । उनके बेटे को भी गोली मारने की धमकी दी गई।
सुघर सिंह पत्रकार द्वारा इस संबंध में थाना सैफई पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
सैफई के वरिष्ठ पत्रकार सुघर सिंह प ने बताया है कि कल रात्रि वह अपने घर पर मौजूद थे इस दौरान 11: 48 बजे से 12:07 बजे तक मोबाइल नंबर 6266802365 से मेरे मोबाइल नंबर पर कॉल आई। और कॉल करने वाले ने अनर्लग्न बातचीत व झूठे आरोप लगाते गंदी गंदी गाली व जान से मारने की धमकी दी। फोन करने वाला बोला काफी दिनों से मै तेरी रेकी कर रहा हूं, लेकिन तू हर बार बच जाता है। तुझे मारने का कई बार हमने प्रोग्राम बनाया लेकिन सफलता नहीं मिली। 2025 तक तुझे गोली मार दूंगा। तेरे लड़के की भी हत्या कर दूंगा।
इसके अलावा आरोपी ने बम से उड़ाने की भी पत्रकार को धमकी दी। उक्त घटना के बाद सुघर सिंह पत्रकार द्वारा डीजीपी कंट्रोल रूम, डायल 112, एसएसपी इटावा, थाना सैफई पुलिस को सूचना दी। रात्रि में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर धमकी देने बाले को फोन किया, लेकिन फोन नही उठा।
शनिवार को सुघर सिंह द्वारा थाना सैफई में दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मुकदमे की जांच पीजीआई चौकी इंचार्ज मोहन वीर द्वारा की जानी शुरू की गई है, सर्विलेंस से नबर ट्रेस किया जा रहा है। धमकी देने वाले शीघ्र ही पुलिस के हत्थे चढ़ेंगे।
पत्रकार सुघर सिंह को धमकी दिए जाने को लेकर विधायक पतिनिधि ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर, रामलीला समिति जसवंत नगर के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू, सैफई महोत्सव के प्रबंधक वेद व्रत गुप्ता ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था किए जाने की मांग की है।
______
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshDecember 14, 2024