नेशनल हाईवे को बनाया होटल,बीच हाइवे पर ट्रकों की कतार

बकेवर : बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधे राधे रेस्टोरेंट से लेकर परसूपूरा तक NH 19 पर बने सर्विस रोड के किनारे तमाम मीट की दुकानें है जहां पर जीवित पशु को काटकर मीट बेचा जाता है जिसे खरीदने के लिए NH 19 पर बने सर्विस रोड पर दर्जनों ट्रक कतारबद्ध तरीके से खड़े होते है और खरीदे हुए मीट को वहीं रोड पर पकाते है जिससे सर्वेश रोड पर हर रोज सुबह की पहर में जाम की स्थिति लगती है और तमाम बाइक व कार चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिससे कि किसी भी दुर्घटना का खतरा बना रहता है वहीं इसी सर्विस रोड पर होटल,पेट्रोल पंप और कई मीट की दुकानें है और मीट बनाने और सर्विस रोड के बीचों बीच ट्रक खड़े करते है जिन से ट्रैफिक में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसका असर आम जन मानस को दुर्घटना होने डर बना रहता है ।

Related Articles

Back to top button