लडैयापुर में जानवर बांधने के विवाद में दो महिलाओं को दो महिलाओं सहित चार लोगों ने मारपीट कर घायल किया।

  1. बकेवर। थाना क्षेत्र के ग्राम लडैयापुर में खाली पड़ी जगह पर जानवर बांधने को लेकर उपजे विवाद में दो महिलाओ सहित चार लोगो ने दो युवतियो को गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल किया।पुलिस ने मामला दर्ज किया।
    थाना क्षेत्र के ग्राम लडैयापुर निवासी मेघ सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके घर के पास उनकी खाली जगह पड़ी हुई है जिसपर परिवार के ही लोग अपने जानवर बांधते है। रविवार की सुबह उसकी पुत्री उपासना ने जानवर बांधने से मना किया तो नामजद आरोपित गाली-गलौज करते हुए पुत्री की मारपीट करने लगे उपासना की चीख पुकार सुनकर घर में मौजूद पुत्री सपना उसे बचाने आयी तो नामजद आरोपितो ने उसे भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया।
    पुलिस ने मेघ सिंह के प्रार्थना पत्र पर भारत सिंह उसके पुत्र अभिषेक पुत्री सोनम व पत्नी बबली निवासीगण ग्राम लडैयापुर थाना बकेवर इटावा के विरुद्ध मामला दर्ज करने के बाद घायल उपासना व सपना को उपचार के लिए 50शैय्या अस्पताल भिजवाया।

Related Articles

Back to top button