लखना के बिजली कैशियर के साढे तीन साल से लापता 11 वर्षीय पुत्र सोम का सुराग अब एटीयू पुलिस लगायेगी।
Madhav SandeshDecember 8, 2024
बकेवर-
लखना कस्बा के कहारान मुहाल निवासी बिजली कैशियर के पुत्र का पता लगाने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट तलाश करेगी। साढे तीन साल में बकेवर थाना पुलिस लापता बालक का सुराग नहीं लगा सकी है। लापता बालक के मामले में विवेचना पिछले माह एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट को सौंपी गयी है।
एटीयू थाना पुलिस ने लखना कस्बा के मुहाल कहारान में आकर बिजली विभाग के कैशियर गिरजेश कुमार पुत्र स्वं दिलासाराम के लापता पुत्र के वारे में परिवारीजनों से मिलकर जानकारी हासिल की। इनका 11 वर्षीय पुत्र सोम 30 जून 2021 को सुबह करीब 10 बजे घर के बाहर खेलते समय से लापता हो गया था। किसका मुकदमा थाना बकेवर पुलिस ने अपहरण के तहत दर्ज किया था। साढे तीन साल बाद भी लापता सोम का सुराग नहीं लगा पाई है।
एस एस पी संजय वर्मा ने अन्य लापता बालक के मामलों की विवेचना एटीयू को स्थान्तरित कर दी है। एंटी ह्यूमन ट्रैंकिंग थाना प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा ने लखना स्थित कहारान मुहाल में आकर बिजली कैशियर के घर पर लापता पुत्र सोम की जानकारी जुटाई। वहीं कस्बा लखना के समीपवर्ती ग्राम नगला कले से भी दो नाबालिग किशोरों व लखना के मुहाल पचपेडा निबासी कोचिंग संचालक के लापता होने का सुराग आज तक नहीं लग सका इन लापता लोगों के घरों पर आज भी अपने बेटों के आने की परिजन बाट जोह रहे हैं। लेकिन बकेवर थाना पुलिस सुरागरसी में आज तक खाली हाथ है।
Madhav SandeshDecember 8, 2024