लेखपाल से लूट करने वाले 3 शातिर लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार
*पुलिस कर्मियों को एसएसपी द्वारा 20 हजार का पुरस्कार
Madhav SandeshDecember 8, 2024
फोटो :- मुठभेड़ के विषय में एस एस पी संजय कुमार वर्मा जानकारी देते, पीछे गिरफ्तार अभियुक्त और मुठभेड़ में शामिल पुलिस कर्मी
_______
जसवंतनगर(इटावा)। पिछली 4 दिसंबर को जीतेश पेट्रोल पंप के पास लेखपाल राजेश कुमार से लूट करने वाले तीन लुटेरों को जसवंतनगर पुलिस ने बीती रात एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।
इनके कब्जे से 2 अवैध तमंचे 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर व लूटी गयी मोटरसाइकिल, सरकारी कागजात, एक जनपद मैनपुरी से चोरी की गई मोटर साइकिल ,घटना में प्रयुक्त की गई मोटर साइकिल आदि पुलिस ने बरामद की है।
एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में एसपी सिटी अभयनाथ के मार्गदर्शन एवं सीओ जसवंत नगर नागेंद्र चौबे नेतृत्व मे एसओज तथा सर्विलांस टीम व थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही कर इन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है।
जसवंत नगर में लेखपाल राजेश कुमार के साथ लूट की घटना तब हुई थी , जब वह वापस लौट रहा था। उसी रात घटना की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
पुलिस ने लुटेरों को धनुआ जाने वाले रास्ते पर मदनपुरा मोड़ के पास से मुठभेड़ कर गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार लुटेरों ने जसवंत नगर, मैनपुरी आदि में कई घटनाओं को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया है।
पुलिस ने जिन लुटेरों को गिरफ्तार किया है ,उनके नाम राजा उर्फ राजकमल, प्रबल प्रताप, अभिजीत उर्फ अभि निवासी थाना करहल जनपद मैनपुरी शामिल हैं। इन लुटेरों के खिलाफ इटावा और मैनपुरी के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज है
एसएसपी संजय कुमार ने कार्यवाही करने वाले निरीक्षक जितेन्द्र प्रसाद शर्मा,थाना प्रभारी एसओजी, उ0नि0 नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम और थाना प्रभारी जसवंतनगर रामसहाय सिंह,उप निरीक्षक आशीष कुमार, मनीष कुमार मय टीम, हेड कांस्टेबल बेलाल अहमद, कांस्टेबल अवनीश कुमार, गौतम सिंह, का जितेन्द्र कुमार आदि को 20,000/- रूपये से पुरस्कृत किया गया है।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshDecember 8, 2024