भर्थना मंडी समिति में चोरों ने दो दर्जन दुकानों को बनाया चोरी का शिकार गोलक तोडकर ले गये रुपये। भर्थना कोतवाली पुलिस जांच में जुटी।

बकेवर-

भरथना स्थानीय कृषि उत्पादन मण्डी समिति में बीती रात्रि अज्ञात बदमाशों द्वारा मण्डी परिसर के प्लेटफार्म नम्बर- 4 पर संचालित टर्टरयुक्त दो दर्जन से अधिक गल्ला व्यापारियों की दुकानों में रखी गोलकों के ताले तोड़कर नगदी चोरी कर ली गई और चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर रफू चक्कर हो गये। व्यापारियों को चोरी की जानकारी शनिवार की सुबह करीब 8 बजे तब हो सकी, जब रोज की तरह आढ़ती अपनी दुकान खोलने पहुंचे।

लगातार एक ही प्लेटफार्म की दोनों तरफ की दो दर्जन से अधिक दुकानों में हुई गोलक तोड़कर नगदी चोरी की घटना से मण्डी समिति के गल्ला व्यापारी आढ़तियों में हड़कम्प मच गया और पीड़ित सभी गल्ला आढ़ती मण्डी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोशित हो उठे। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल देवेन्द्र सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना का निरीक्षण किया तथा कार्यवाही का भरोसा दिलाया। पीड़ित गल्ला व्यापारी संतोष यादव ने पुलिस को बताया कि आढ़तियों की यह चोरी पहली घटना व नुकसान नहीं है, इससे पहले भी कई बार बदमाशों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित व्यापारी इंद्रपाल सिंह यादव, बबलू यादव, संतोष यादव, सुखवीर सिंह पिंटू, सत्येंद्र कुमार, चरन सिंह यादव, सुरवेन्द्र सिंह कक्का, राजकमल, उमेश बाबू, देवेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह, भागीरथ पाल, राधामाधव, हकीम सिंह, बृजराज सिंह समेत दो दर्जन से अधिक व्यापारी शामिल हैं।

उक्त सम्बन्ध में प्रभारी मण्डी सचिव अनिल कुमार ने बताया कि स्थानीय कृषि उत्पादन मण्डी समिति में शासन की मंशानुसार पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिसके तहत 24 घंटों के लिए कुल 6 सुरक्षा गार्ड नियुक्त है। जिनमें दो-दो सुरक्षा गार्ड रात और दिन 8-8 घंटे सुरक्षा में तैनात रहते हैं। सुरक्षा गार्डों के रोकने टोकने पर गल्ला व्यापारी सुरक्षा गार्ड को खुद रोक देते हैं। यहां तक कि व्यापारी स्वयं अपनी दुकानों के अन्दर अपना खाना-पीना आदि उनके लेवर व कर्मचारी करते रहते हैं। जिन्हें रोकना मुश्किल है। फसल के दौरान मण्डी में पूरी-पूरी रात-दिन किसान-व्यापारी समेत लेवर पल्लेदारों का आवागवन बना रहता है और बाहर से बन्द दुकानों के अन्दर कौन क्या कर रहा है? सुरक्षा गार्ड को क्या पता? वैसे भी सुरक्षा गार्ड मण्डी समिति की सम्पत्ति की बखूबी सुरक्षा कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button