लखना कस्बे में भोगनीपुर नहर की पटरियों के दोनों ओर बने मकानों का जिलाधिकारी के निर्देश पर सीमांकन कार्य जारी। नहर के मध्य से 100 फुट दोनों ओर नहर विभाग की जमीन। मकान स्वामियों में मचा हडकम्प।

बकेवर-
लखना कस्बा के नया नहर पुल से लेकर पुराना नहर पुल के आगे झाल पुल की तरफ दोनों पटरियों पर बने मकानों का सीमांकन भोगनीपुर नहर विभाग कराने में जुटा हुआ है। इन पर कभी भी अतिक्रमण अभियान चलाया जा सकता है।
      जिलाधिकारी इटावा के निर्देश पर भोगनीपुर नहर विभाग के द्वारा चलाए जा रहे सीमांकन अभियान के तहत जिलेदार गजेन्द्र सिंह सेंगर व सींचपाल आशीष कुमार द्वारा नया नहर पुल से  दोनों ओर बने मकानों का सीमांकन पुराना नहर पुल से आगे झाल पुल की ओर तक किया जा रहा है। इस कार्य में अभी 85 मकानों का सर्वें एक पटरी का हो सका यह शेष दूसरी ओर पटरी का का सीमांकन कार्य चल रहा है। यह सीमांकन नहर के मध्य से 100 फुट की दूरी तक नहर विभाग की जमीन बताई गयी है। इस पर वर्तमान में मकानों का निर्माण किया गया है। जो कि अवैध अतिक्रमण के दायरे में आता है।
     नहर विभाग की इस कार्यवाही से मकान स्वामियों में हडकम्प मचा हुआ है। इस  रिपोर्ट को नहर विभाग के अधिकारी जिलाधिकारी इटावा को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे इसके बाद आगे की कार्यवाही उच्च अधिकारियों के निर्देश पर होगी। फिलहाल दोनों पटरियों पर बने मकानों का सीमांकन जारी है।
दिनेश यादव पत्रकार

Related Articles

Back to top button