बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 68 वां परिनिर्वाण दिवस बकेवर के अम्बेडकर पार्क में मनाया गया

बकेवर

शुक्रवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 68 वां परिनिर्वाण दिवस बकेवर कस्बे के अंबेडकर पार्क में मनाया गया । उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस मौके पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
नगर पंचायत के पूर्व चेयमैन विनोद दोहरे के नेतृत्व में बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब गरीबों और कमजोरों के मसीहा थे। जो लोग बाबा सहाब द्वारा दी गयी संवैधानिक व्यवस्था के तहत आरक्षण का लाभ पाकर आईएएस और आईपीएस बने हैं, वे समाज को नहीं, परिवार को आगे बढ़ा रहे हैं। यह बाबा साहब के सपने के विरुद्ध है।उन्होंने उपस्थित लोगों से आव्हान किया कि वह समाज के गरीब तबके की मदद मे आगे आऐ तभी बाबा साहब का सपना पूरा होगा। इस मौके पर भंते धम्म विजय, राजीव पोरवाल, अशोक पोरवाल डॉ प्रशांत राव, सुरेश दोहरे,राजनारायण बौद्ध, ब्रजकिशोर, जगदीश बाबू, राजकुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
लखना कस्बे मे भी पचपेड़ा मोहाल स्थित अंबेडकर पार्क पर समाजसेवी राम औतार दोहरे, अरविंद दोहरे, चंदन दोहरे, भाजपा नेता रवि गोयल आदि ने पंहुच कर बाबा साहब की प्रतिमा का माल्यार्पण किया।

दिनेश यादव पत्रकार

Related Articles

Back to top button