लखना में नहर विभाग ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभिया।
बकेवर-
भोगनीपुर नहर विभाग द्वारा पुराना नहर पुल से लेकर नया नहर पुल तक पटरी के दोनों ओर रखी पेटियों को नहर विभाग के जेई व जिलेदार द्वारा हटवाकर अतिक्रमण साफ कराया गया। जिससे नहर की साफ सफाई की जा सके।
शुक्रवार की देर शाम लखना स्थित नया नहर पुल से पुराना नहर पुल तक दोनों ओर पटरियों पर रखी खोखा पेटी,सहित टीन टट्टरों को 12 घंटे बाद ही नहर विभाग के जेई व जिलेदार द्वारा पटरी को साफ करा दिया गया। इससे नहर की पटरियां साफ हो गयी और लोगो के द्वारा अपनी पेटियां,खोखा,को हटाकर घरों में रख दिया। इसके अलाबा नहर की साफ सफाई का कार्य पौकलेंड मशीनों से शुरु करा दी गयी है। वहीं नहर की पटरी पर लोगों के द्वारा अस्थाई व स्थाई पक्का निर्माण मंदिर बनाकर कर दिया गया था जिसकी मुख्यमंत्री पोर्टल पर कुछ लोगों नेशिकायत की थी जिस पर जिलेदार नहर विभाग व जेई के दुकनदारों को 12 घंटे में हटाने के निर्देश दिये गये थे जिसके चलते यह अभियान नहर विभाग के द्वारा चलाकर पटरियों को साफ कराया गया है। इस अभियान से लोगों की रोजी रोटी कमाने का धंधा फिलहाल वन्द हो गया है। इसके चलते दुकानदार बेहद दुखी नजर आये।