जनता कालेज ने गिरी शीशम नीलाम की ठेकेदार ने बिना परमीशन कटवाई वन विभाग ने लकडी जब्त कर मुकदमा काट दिया।
बकेवर-
कस्बा बकेवर की लखना रोड पर जनता कालेज बकेवर स्वता बिना वन विभाग की परमिशन के ही हरे पेड़ को कटावाने की नीलामी कर दी विभाग का हंटर चलते ही उक्त लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को मौके पर पकड़ा गया वहीं वन विभाग द्वारा लकड़ी माफियाओं पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
हरे शीशम के पेड़ की निलानी जनता कालेज द्वारा कर दी गयी जिसकों कटवाने की परमिशन लेना जनता कालेज बकेवर ने मुनासिब नहीं समझा। और लकड़ी माफियाओं द्वारा हरे पेड़ को काट दिया गया आखिर क्या कारण है कि जनता कालेज बकेवर ने वन विभाग को सूचना देना मुनासिब नहीं समझा। लेकिन विभाग के तेजतर्रार वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने टीम को भेज कर उक्त लकड़ी को किया जप्त जबकि मौके पर अभी भी एक हरा शीशम का कटा हुआ पेड़ डला हुआ है जिसकों जनता कालेज ने सूखा बताकर नीलामी की। उक्त लकड़ी माफियाओं ने हरे शीशम के पेड़ को काट दिया जबकि वन विभाग द्वारा उक्त लकड़ी माफियाओं पर कार्यवाही करते हुऐ उक्त लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को मौके पर पकड़कर रेंज में खड़ा करवाया गया।
वहीं इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी रेंजर प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना पर लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को पकड़ा गया है तथा मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।