इटावा पुलिस का इन्टाग्राम एकाउन्ट प्रदेश में नम्बर 02 रैंक की फॉलोअर्स की संख्या हासिल की है ।

इटावा पुलिस का इन्टाग्राम एकाउन्ट प्रदेश में नम्बर 02 रैंक की फॉलोअर्स की संख्या हासिल की है

जनपद इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है इसी के क्रम में महत्वपूर्ण रूप से मीडिया पर आये- दिन युवाओं/नव युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर रॉब जमाने के उद्देश्य से इन्टाग्राम/फेसबुक/व्हाट्स एप्प पर अवैध तमन्चों के साथ रील बनायी जाती है या फिर बुलेट/स्पोर्ट्स बाइकों पर स्टंट करते हुये वीडियो बनाकर अपलोड की जाती है तथा आमजनमानस में अवैध असलाह का प्रदर्शन कर भय का माहौल व्याप्त किया जाता है । इसके सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुये महोदय द्वारा सोशल मीडिया टीम को विशेष निर्देश दिये गये हैं जिससे की अवैध तमन्चों के साथ रील बनाने वालों तथा चलती मोटर साइकिल/कार पर स्टंट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके । जिसके सम्बन्ध में सोशल मीडिया सेल इटावा 24*7 कड़ी निगरानी रखी जा रही है । इसी के सम्बन्ध में सोशल मीडिया सेल में नियुक्त आरक्षी अभय शुक्ला द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखते हुये ऐसे व्यक्तियों की रील/वीडियो/फोटो को प्राप्त उनके ऊपर कार्यवाही करायी जा रही है ।
इसी के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही के चलते कोई भी स्टंट करते हुये वीडियो सोशल मीडिया पर डालने से डरता है । आरक्षी अभय शुक्ला द्वारा अब तक कुल 50 से अधिक अवैध असलाह का प्रदर्शन करने वालों पर कार्यवाही करायी जा चुकी है । एवं मोटर साइकिल/कार पर स्टंट करते हुये वीडियो तथा रील सोशल मीडिया पर डालने वालों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये 10,00,000/- (दस लाख से अधिक रूपयों) का चालान/सम्मन शुल्क वसूला जा चुका है । एवं यह कार्यवाही निरन्तर अमल में लायी जा रही है ।

आरक्षी की कार्यशैली एवं कार्य के प्रति जुझारू पन से प्रसन्न होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा प्रत्येक दिवस की जाती है आरक्षी की प्रशंसा

Related Articles

Back to top button