बेसिक स्कूलों के दिव्यांग बच्चों के खेलों के विजेताओं के चेहरें खिले
* बी आर सी जसवंतनगर पर हुए गेम्स
Madhav SandeshNovember 14, 2024
फोटो :- विजेता दिव्यांग बच्चों के संग अर्चना सिन्हा
जसवंतनगर(इटावा)। समग्र शिक्षा समेकित शिक्षा के अन्तर्गत समस्त विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के सामाजिक एवं मानसिक विकास हेतु विकास खण्ड स्तरीय स्पोट्र्स इवेंट कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार के निर्देशन में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अर्चना सिन्हा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी जसवन्तनगर श्री गिरीश कुमार के द्वारा ब्लांक संसाधन केन्द्र जसवंतनगर पर किया गया।
दिव्यांग बच्चों के खेलकूद का शुभारम्भ सुशील कुमार चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जसवन्तनगर, अर्चना सिन्हा जिला समन्वयक समे0शि0, गिरीश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी पी0टी0आई0 राजेश जादौन संकुल प्रभारी श्री हरी कुमार के द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण कर तथा खेलकूद को हरी झण्डी दिखा कर की गयी।
ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मूकबधिर बच्चों के लिए चित्रकला, नीबू चम्मच, कबड्डी, 100 मी0 दौड़, मानसिक मन्द बच्चों के लिए 50 मी0 दौड़, गुब्बारा फोड, म्यूजिक चेयर रेस, शारीरिक दिव्यांग बच्चों के लिए 50 मी0 दौड, बहु दिव्यांग बच्चों हेतु गुब्बारा फोड आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जसवन्तनगर के विभिन्न गाॅवों से आयें कुल 54 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। जसवन्तनगर ब्लाक से एआरपी जितेन्द्र सिंह, कम्पो.विद्यालय से अध्यापकगण, प्रा.वि. मलाजनी से नीरज कुमार, पंकज कुमार प्रा.वि. कैस्त प्रथम से संन्धा एवं द्वितीय से कुमारी प्रियंका, राजेश कुमार वीबामउ, स्पेशल एजुकेटर सत्य नारायण प्रसाद, श्री अनिल कुमार, अवधेश कुमार, सुनील कुमार, अवधेश सिंह, के द्वारा दिव्यांग बच्चों की प्रतिभाओं को देखा एवं सराहा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता बालिका वर्ग में वैष्णवी प्रथम, गुजंन द्वितीय, प्रियाशी तृतीय बालक वर्ग में रामराज प्रथम, आर्यन द्वितीय, रेहान तृतीय स्थान पर रहें। सुलेख प्रतियोगिता बालिका वर्ग में शिल्पी प्रथम, गुजंन द्वितीय, वैष्णवी तृतीय बालक वर्ग रामराज प्रथम, आर्पित द्वितीय, आर्यन तृतीय स्थान पर रहें। म्युजिक चेयर रेस में विष्णु प्रथम, इनाम्या द्वितीय, दिव्या तृतीय स्थान पर रहें। गुब्बारा फोड़ में देव प्रथम, रिशभ द्वितीय, काजल तृतीय स्थान पर रहें।
मेढक दौड बालिका वर्ग में साहिबा प्रथम, वैष्णवी द्वितीय, इनाया तृतीय, बालक वर्ग में लवकुश प्रथम, आर्यन द्वितीय, अंशुल तृतीय, नीबू चम्मच दौड बालिका वर्ग में गुजंन प्रथम, चाॅदनी द्वितीय, काजल तृतीय, बालक वर्ग में लवकुश प्रथम, रेहान द्वितीय, ऋषभ तृतीय रहें। थ्रो बालिंग में राशि प्रथम, शिवानी द्वितीय, प्रियांशी तृतीय रहें। साफ्ट बाल थ्रों में करन प्रथम, गोपाल द्वितीय, प्रज्ञा तृतीय स्थान पर रहें।
इस कार्यक्रम में सत्यनारायण प्रसाद, अवधेश कुमार, अनिल कुमार, अवधेश कुमार, सच्चिदानन्द पाण्डेय, यशवन्त सिंह, सुनील कुमार, साधना, अवधेश सिंह विशेष शिक्षक तथा बीआरसी से हंसराज कम्प्यूटर आॅपरेटर शशांक कुमार उपस्थित रहें।
____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshNovember 14, 2024