विज्ञान प्रदर्शनी में ‘अंब्रेला टॉयलेट’ तथा ‘फोल्डेबल लैडर’ छाये
*हिंदू विद्यालय में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन *बच्चों ने प्रदर्शित किये अनेक मॉडल
फोटो :- विज्ञान प्रदर्शनी का फीता काटकर उदघाटन किया जाता हुआ तथा अपने नवाचार मॉडल देखते विद्यार्थी
_________
जसवंतनगर(इटावा)।नगर के हिंदू विद्यालयइंटर कॉलेज, जसवंत नगर में मंगलवार को जिला स्तरीय बाल 52 वी वैज्ञानिक प्रदर्शनी आयोजित की गई।
इस प्रदर्शनी में जनपद के बाल वैज्ञानिकों तथा विज्ञान शिक्षकों ने अपने वैज्ञानिक नवाचारों को प्रदर्शित किया।प्रदर्शनी में इंटर कॉलेज, जाखन के छात्र कपिल कुमार का अंधे व्यक्तियों के लिए स्मार्ट , उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला छत्ते के छात्र अमरजीत का प्राकृतिक खेती का मॉडल ,केंद्रीय विद्यालयके छात्र रुद्र प्रताप सिंह का यातायात संचार ,हिंदू विद्यालय की छात्रा अनुपम का अंब्रेला टॉयलेट,कंपोजिट विद्यालय वियारी भटपुरा सैफई के अध्यापक शैलेंद्र कुमार का आपदा के समय काम आने वाली मुड़ने वाली नसेनी प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र रहे।
इस वैज्ञानिक प्रदर्शनी का उद्घाटन ब्लॉक नोडल अधिकारी नीता कटारिया ,
जिला समन्वयक डॉक्टर अखिलेश,
प्रधानाचार्य हिंदू विद्यालय संजीव कुमार तथा सर्वेश चतुर्वेदी
एकेडमिक रिसोर्स पर्सन राजेंद्र सिंह यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
प्रदर्शनी प्रभारी और हिंदू विद्यालय की भौतिक विज्ञान प्रवक्ता प्रदीप कुमार यादव ने बाल वैज्ञानिकों को विभिन्न खोजो, अविष्कारों तथा नवाचारों के बारे में अवगत कराया
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया
निर्णायक की भूमिका में शिक्षक सीपी सिंह,विजय कुमार उपाध्याय तथा राजेंद्र सिंह यादव ने विभिन्न प्रदर्शनों का मूल्यांकन किया।
इस जनपद स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डॉक्टर अनिल पोरवाल, केन सिंह ,विवेक मिश्रा , अर्चना श्रीवास्तव, नेहा यादव ,रामगोपाल, राधाकृष्ण राजेश कुमार यादव, आदि शिक्षको ने सहयोग कियाl
______वेदव्रत गुप्ता