Auraiya News: पति के साथ मायके से ससुराल जा रही विवाहिता ने नदी में कूदकर की आत्महत्या

पति के साथ मायके से ससुराल जा रही विवाहिता ने नदी में कूदकर की आत्महत्या 

🔹पति के साथ बाइक पर बैठी विवाहिता चलती बाइक से उतरकर नदी मे कूदी 

🔹सात महीने पहले हुई थी शादी, पति पत्नी मे रहती थी अनबन 

🔹पति बाइक लेकर घटना स्थल से भागा, ग्रामीणों ने शव को नदी से निकला 

🔹फफूंद थाना क्षेत्र के गांव जुआ की घटना, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया 

औरैया (ब्यूरो)। दीवाली के त्यौहार पर फफूंद थाना क्षेत्र के गांव जुआ में भैयादूज मनाने मायके आई एक महिला पति के साथ बाइक से वापस अपनी ससुराल जाते समय नदी में कूद गई। पति के चिल्लाने पर पुल पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह उसको नदी बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी अजीतमल भेजा। जहां पर डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Madhav sandesh images फफूंद थाना क्षेत्र के गांव जुआ निवासी लख्मी चन्द्र संखवार उर्फ कुलदीप ने अपनी 23 वर्षीय पुत्री कामनी की शादी सात महीने पहले विगत 21 अप्रैल 2024 को इटावा जनपद के मुहल्ला वंशी कटरा निवासी राम चन्द्र के पुत्र अमित संखवार के साथ की थी। रविवार को वह भैया दूज मनाने अपने पति के साथ गांव जुआ अपने मायके आई थी। सोमवार की दोपहर लगभग तीन बजे बाइक से पति के साथ वापस अपनी ससुराल के लिए घर से निकली, गांव के बहार से निकली सेंगर नदी के पुराने पुल पर पहुचते ही चलती बाइक से कूद गई वह कुछ मीटर रोड़ पर फिसली भी महिला को बाइक से गिरते देख राहगीर दौड़ पड़े कोई कुछ समझ पाता तब तक उसने नदी मे छलांग लगा दी, पति भी पति भी अपनी पत्नी को बचाने के चिल्लाने लगा,पुल पर मौजूद ग्रामीणों ने नदी मे कूद कर उसको पानी से बाहर निकाला, मृतका का पति कुछ देर घटना स्थल पर रहा लेकिन वह बाइक लेकर घटना से कब भाग गया यह कोई देख नही सका।Madhav sandesh images

घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी,सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से महिला को सीएचसी अजीतमल भेजा गया,जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि जब से शादी हुई थी तभी से पति पत्नी में आपस मे झगड़ा होता रहता था। मृतका तीन बड़े भाइयों रोहित,मोहित,नितिन में एकलौती बहन थी। मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैl पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया है  इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि जुआ गांव में भैयादूज महिला अपने मायके आई थी। आज वापस जाते समय नदी में कूद गई थी। जिसकी मृत्यु हो गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जारहा है। अभी कोई तहरीर नही मिली है।

Related Articles

Back to top button