बोत्सवाना में 58 साल से सत्ता में जमी पार्टी को उखाड़ फेंक राष्ट्रपति बने ड्यूमा बोको, पीएम मोदी ने दी बधाई
बोत्सवाना में 58 साल से सत्ता में जमी पार्टी को उखाड़ फेंक राष्ट्रपति बने ड्यूमा बोको, पीएम मोदी ने दी बधा
नई दिल्लीः बोत्सवाना में 58 साल से सत्ता में जमी पार्टी को उखाड़कर नए राष्ट्रपति बने ड्यूमा बोका इस वक्त पूरी दुनिया में चर्चा के केंद्र बिंदु बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बोत्सवाना का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर ड्यूमा बोको को रविवार को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए बोको के साथ निकटता से काम करने के इच्छुक हैं।