फोटो :- रंगोली बनाते बच्चे तथा पुरस्कृत किए जाते बच्चे
जसवंतनगर (इटावा)। नगर के कोठी कैस्थ स्थित “ब्रायटेंड एजुकेशनल एकेडमी स्कूल” में दीपावली के पावन अवसर पर बच्चों की “रंगोली बनाओ- दीपक सजाओ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में स्कूल के प्राइमरी और जूनियर क्लासेस के बच्चों ने प्रतिभा किया। बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक और अत्यंत सुंदर रंगोलिया बनायी गईं। बच्चों ने तरह-तरह के सुसज्जित दीपक भी बनाए और उन्हें अपनी कलात्मकता से जमकर सजाया।
बच्चों द्वारा बनाई गई इन रंगोलियों और सजाये गये दीपकों को स्कूल के प्रधानाध्यापक और अध्यापकों ने बारी-बारी से अवलोकन किया। सर्वश्रेष्ठ बच्चों का दोनों वर्गों में चयन किया।
स्कूल के प्रबंधक सुरेंद्र धनगर तथा प्रधानाचार्य संघ प्रिय गौतम ने बताया है कि जूनियर वर्ग में आदित्य चौधरी, आर्यन गौर और आदित्य शाक्य प्रथम रहे, जबकि तान्या, अंशी और प्रतिभा यादव द्वितीय स्थान पर रहे। तृतीय स्थान पर समर, विकास, कुणाल और देवेश रहे।
प्राइमरीवर्ग में प्रिंस,अंशुमन,आस्तिक और रजत ने विजेता के रूप में स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेता बच्चों को प्रधानाचार्य संघ प्रिय गौतम, सुरेंद्र धनगर शिक्षक गण शैलेंद्र दुबे, सौदान सिंह, अनुभव और विकास कुमार ने शाबाशी देते हुए प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किये।
इस मौके पर प्रधानाचार्य ने बताया कि हमारा ब्रायटेंड एजुकेशनल एकेडमी स्कूल बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा को उच्चीकृत करने के प्रयास में सदैव रहता है, इसलिए विभिन्न पर्वों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने अपने स्कूल के प्रबंध तंत्र की इस संबंध में कार्यशैली की भूरि भूरि प्रशंसा भी की।
*वेदव्रत गुप्ता
____