रामायण के रचयिता महर्षि बाल्मीकि की जयंती पर हुई पूजा अर्चना और आरती
*,पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार रहे मौजूद * बाल्मीकि समाज ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा
Madhav SandeshOctober 17, 2024
फोटो :- बाल्मीकि की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना करते पालिकाध्यक्ष तथा कार्यक्रम में हिस्सा लेते पालिका कर्मी और बाल्मीकि समाज के लोग
__________
जसवंत नगर (इटावा)। स्थानीय लोहामंडी एवं गुलाब बाड़ी मोहल्लों की बाल्मीकि बस्तियों में शुक्रवार को महर्षि वाल्मीकि की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।
सर्व वदित है कि महर्षि वाल्मीकि ने सबसे पहले रामायण ग्रंथ का लेखन किया था । उसी से भगवान राम और उनके जीवन का परिचय पूरे संसार को हुआ।
जयंती के अवसर पर गुलाब बाड़ी मोहल्ला स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर प्रबंधक शंकर लाल रिटायर्ड जमादार के नेतृत्व में नगर पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार एवं अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज व विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू यादव के साथ अनेक सभासदो और पालिका कर्मियों ने सम्मिलित होकर वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पार्पण किए।उनकी पूजा, वंदना और आरती की गई,जमकर भजन कीर्तन गायन हुआ।भजन गायन में ढोलक पर इंद्रवीर सिंह यादव हारमोनियम पर महेश यादव आदि थे।
पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, ईओ श्याम वचन सरोज ने सभी को प्रसादी वितरण किया।
तहसीलदार दिलीप कुमार, लेखपाल मोहम्मद ज़हीर, मनीष दुबे, कानून गो मुन्नेश यादव, सभासद शेष कुमार विल्लू यादव, संजय कुमार के अलावा पालिका से जूनियर इंजीनियर रविंद्र कुमार, हेड क्लर्क नवनीत कुमार, लाल कुमार, राधारमन यादव, शिवांग यादव, सकी त्रिपाठी, विनय सगर, सुरजीत सिंह, कुलदीप, इक़बाल , पालिका तथा
नगर की सफ़ाई व्यवस्था देख रहे राम सिया बाल्मीकि, नायक सतीश चंद्र, विनोद कुमार, राजू आदि थे।
बाल्मिक समाज से जोगेंद्र सिंह, राजू जमादार, नेकसे लाल, विनोद कुमार पिंकी, श्याम बिहारी, सतीश महंत ,जितेंद्र ठेकेदार,मुन्ना लाल, सुरमई नेता आदि भी मौजूद थे।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshOctober 17, 2024