नवरात्रि के अंतिम दिन रही भंडारों की धूम, लुधपुरा में दिन भर बांटा गया भंडारा प्रसाद

    *जैन स्वीट हाउस द्वारा वृहद आयोजन     *पालिकाध्यक्ष भी भंडारे में पहुंचे

फोटो :- लुधपुरा में देवी भंडारा वितरण शुरू करते वेदव्रत गुप्ता साथ में आयोजक पिंटू जैन
_______
 जसवंतनगर (इटावा)। शुक्रवार को शारदीय नवरात्रि का अंतिम दिन था।  नवमी होने के कारण श्रद्धालुओं और देवी भक्तों ने घर-घर देवी की पूजा,अर्चना, हवन  आदि किया।
    बड़ी संख्या में लोगों ने जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया। नगर में कम से कम दो दर्जन स्थानों पर भंडारों का आयोजन  हुआ । अनेक भक्तों ने शरबत, आइसक्रीम आदि का भी वितरण कराया। कहीं-कहीं चाय और नाश्ते का भी इंतजाम किया गया।
    स्थानीय मोहल्ला लुधपुरा में सबसे बड़े देवी भंडारे का आयोजन जैन स्वीट हाउस परिवार द्वारा किया गया।इस आयोजित  भंडारे में लोगों को रोक रोक कर पूड़ी और सब्जी का प्रसाद बांटा गया। इससे पूर्व कन्याओं को भोज भी कराया गया ,केला गमा देवी मंदिर जसवंत नगर पर भोग लगाया गया।
      इस भंडारे का शुभारंभ सैफई महोत्सव समिति के प्रबंधक और वरिष्ठ पत्रकार  वेदव्रत गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजक जैन  स्वीट हाउस के  मालिक  प्रवीण जैन उर्फ पिंटू जैन ने उनका अभिनंदन किया। भंडारे के दौरान पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार, सभासद दिलीप कुमार, हनुमत सिंह यादव प्रधान  के अलावा अक्षत जैन, नैतिक जैन, अंजली जैन, राजीव जैन छोटे फौजी ,सत्य प्रकाश जैन, बंटी शर्मा, अवनीश कुमार आदि मौजूद थे। पूर्वान्ह 11 बजे शुरू हुआ भंडारा शाम 4 बजे तक चला। लोगों ने इस दौरान जमकर जय माता दी के नारे गुंजाए।
____वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button