बीआरसी पर “नॉलेज शेयरिंग” कार्यक्रम आयोजित, डायट प्राचार्य रहे मौजूद

  *कई शिक्षकों ने अपने टीएलएम प्रस्तुत किए

 फोटो : बीआरसी पर  कार्यशाला चलती । टीएलएम प्रस्तुत करती एक शिक्षि
______

जसवंतनगर(इटावा)ब्लॉक  स्तरीय नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम बीआरसी सभागार  जसवंत नगर में गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

  मुख्य अतिथि के रूप में   डायट प्राचार्य  प्रेमपाल सिंह  उपस्थित रहे । कार्यक्रम में डाइट स्तर पर नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम में ,जो प्रतिभागी चयनित हुए थे, उन्हें विभिन्न ब्लॉक में जाकर अपने नवाचार शिक्षकों के साथ शेयर करना था, जिससे कि बच्चे लाभान्वित हो सके ।
     जसवंतनगर के लिए अलका यादव सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय  कैस्त , निधि  पाल उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय  बीबामऊ ,सुकृति मिश्रा उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय बाउथ को शिक्षकों के साथ नवाचार शेयर करने के लिए नामित किया गया था।              इसी क्रम में अलका यादव ने निपुण लक्ष्य से संबंधित टीएलएम शेयर किया। निधि पाल ने गृह विज्ञान से संबंधित टीएलएम शेयर किया ।स्वीकृति मिश्रा ने अंग्रेजी विषय में कठिन स्पेलिंग याद करने की ट्रिक शिक्षकों के साथ साझा किया।
    शिक्षकों ने भी डायट प्राचार्य के साथ सामने अपने नवाचार शेयर किया, जिसमें सारिका चौहान ने संस्कृत विषय को रुचिकर कैसे पढ़ाया जाए विषय पर  बेहतरीन टी एल एम प्रस्तुत किया गया।        इसी क्रम में कंपोजिट भतौरा से हेमलता पांडे, कंपोजिट नगला नया से कुसुम शर्मा आदि ने अपने टीएलएम प्राचार्य के सामने प्रस्तुत किए । कार्यशाला में एसआरजी मीनाक्षी पांडे ने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि वह बेहतरीन टी एलएम का निर्माण करें जिससे कि बच्चे आदर्श नागरिक बन सकें ।डायट प्रवक्ता बृजलाल ने कार्यशाला में आए सभी शिक्षकों को नॉलेज शेयरिंग की पद्धति समझाई । डायट प्राचार्य  प्रेमपाल सिंह ने टीएलएम नवाचार बैठक में आए शिक्षकों को विद्यालय स्तर पर बच्चों के साथ बेहतरीन ताल-मेल बनाने पर बल दिया । नई शिक्षा नीति के तहत तार्किक सोच विकसित करने पर बल दिया ।बैठक का संचालन एआरपी जितेंद्र यादव ने किया बैठक को सफल बनाने में हंसराज कंप्यूटर ऑपरेटर तथा तकनीकी सहायक में शशांक एवं रवि का बेहतरीन योगदान
 रहा ।
 _____वेदव्रत गुप्ता
_______

Related Articles

Back to top button