धनुआ की संकुल रैली में मीरखपुर पुठिया की ‘शिवानी’ बनी चैंपियन
*एबीएसए ग्रीस कुमार द्वारा शुभारंभ *हरिमोहन राजपूत और राजेश यादव द्वारा संयोजन * जितेंद्र यादव और विनोद यादव ने बांटे मेडल
Madhav SandeshOctober 9, 2024
फोटो :- बच्चों से परिचय लेते एबीएसए ग्रीस कुमार, तथा विजेता बच्चे और चैंपियन
_______
जसवन्तनगर(इटावा)। बेसिक स्कूलों की धनुआ संकुल की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं ट्रायल का आयोजन डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इण्टर कालेज, धनुवा में किया गया, जिसमे समस्त संकुल शिक्षक गण मौजूद थे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि राम मनोहर लोहिया के प्रधानाचार्य विनोद कुमार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अतिथियो ने समस्त प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम को गति प्रदान की। संकुल धनुवा के समस्त परिषदीय विद्यालयों के नौनिहालों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन के निर्देशन में प्रतिभाग किया और अपना दमखम दिखाया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार ने समस्त प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है, खेल बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए जरूरी है। साथ ही मनोरंजन का सर्वोत्तम साधन है।
विभिन्न परिणाम इस प्रकार रहे –
प्राथमिक स्तर दौड़ में 50 मीटर दौड़ में अर्पित मीरखपुर पुठिया प्रथम, 100 मीटर अर्पित चादनपुर, बालिका वर्ग में मोहिनी दर्शनपुरा एवं पार्वती प्रथम रहे। जूनियर वर्ग 200 मी में यूपीएस फुलरई अजेन्द्र विजेता रहे।
सामूहिक खेल खो-खो प्राथमिक एवं जूनियर स्तर पर मीरखपुर पुठिया प्रथम कबड्डी में यूपीएस फुलरई एवं कंपोजिट धनुवा विजयी रहे। इसके अतिरिक्त गोला फेंक में अकरम पुठिया प्रथम, लम्बी कूद मे संजू पुठिया प्रथम रही।
आयोजित हुए खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यूपीएस मीरखपुर पुठिया की शिवानी को संकुल चैंपियनशिप की ट्राफी से नवाजा गया ।
कार्यक्रम संयोजक हरी मोहन राजपूत ने बताया कि सभी विजेता प्रतिभागी अब ब्लाक में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
समस्त विजेता बच्चों को ब्लाक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जितेंद्र यादव द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया ।उन्होंने समस्त विजेताओ को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान कार्यक्रम के समापन में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष विनोद यादव उपस्थित रहे।संकुल रैली हेतु प्रतिभागी बच्चों एवं अध्यापकों के जलपान की व्यवस्था प्रधानाचार्य विनोद यादव एवं बच्चों हेतु भोजन संकुल शिक्षिका शुभा चौहान द्वारा की गई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सारदेव तेजपाल सिंह, रामवीर सिंह शाहजहांपुर, योगेश, प्रियंका, गीता, सलमा, अखिलेश, नीरज, रजनीश, साजिद, श्यामबाबू ,कमलेश, आकाश, शीलेन्द्र आदि का सक्रिय योगदान रहा। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका उमेश चन्द्र यादव योगेन्द्र बलवीर सिंह देवेंद्र कुमार ने निभाई।
___
*वेदव्रत गुप्ता
______
Madhav SandeshOctober 9, 2024