न्याय पंचायत सरायभूपत में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में बलैयापुर का रहा दबदबा

फोटो – न्याय पंचायत स्तरीय खेलो के चैंपियन और प्रतिभागी समस्त खिलाड़ी राजेश जादौन, शशिभूषण, हरिकुमार आदि के साथ
_____
जसवंतनगर(इटावा)। न्यायपंचायत स्तरीय बेसिक स्कूलों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता(ट्रायल) सरायभूपत का आयोजन पहले दिन केवाला और दूसरे दिन जैनपुर नागर स्कूलों  के प्रांगण में किया गया।
     समापन अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों के बच्चो ने ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन के सफल नेतृत्व में विभिन्न खेलो में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया ।दोनों दिनों के खेलों के परिणाम प्रमुख रूप से निम्नवत रहे।

      प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में अरुण बलैयापुर प्रथम अमित केवाला द्वितीय रहे।बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में लक्ष्मी बलैयापुर प्रथम नैशी केवाला द्वितीय रही।
सौ मीटर बालक वर्ग में अरुण बलैयापुर प्रथम विपिन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में कृष्णा बलैयापुर प्रथम शाहिल केवाला द्वितीय रहे।बालिका वर्ग में लक्ष्मी बलैयापुर प्रथम गौरी केवाला द्वितीय रही।
       लम्बी कूद बालक वर्ग में अरुण बलैयापुर प्रथम  रहे। बालिका वर्ग में शुभी केवाला प्रथम लक्ष्मी बलैयापुर द्वितीय रही।कबड्डी बालक वर्ग प्राथमिक स्तर में बलैयापुर विजेता जैनपुर नागर उपविजेता रहे ।बालिका वर्ग में केवाला विजेता बलैयापुर टीम उपविजेता रही। जूनियर स्तर बालक वर्ग कबड्डी में बलैयापुर विजेता नगला बाबा टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में बलैयापुर विजेता जैनपुर नागर उपविजेता रहे। खो खो प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में जैनपुर नागर विजेता बलैयापुर टीम उपविजेता रहे। बालक वर्ग में जैनपुर नागर विजेता मोहम्मदपुर व टकपुरा टीम उपविजेता रही।
    जूनियर स्तर बालिका वर्ग खो खो में बलैयापुर विजेता जैनपुर नागर उपविजेता रही। बालक वर्ग में भी बलैयापुर विजेता जैनपुर नागर टीम उपविजेता रही।
      प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका उमेश चन्द्र ,केशव निर्निमेष, योगेंद्र आदि ने निभायी। कार्यक्रम में हरी कुमार, शशिभूषण यादव, प्रेम कुमार, देवेश राना, प्रभाकर बघेल, सुमित नारायण, प्रवीण कुमार, योगेंद्र यादव पुष्पा यादव ,अखिलेश कुमार ,नीरज यादव, पंकज यादव, ज्योति भारद्वाज, अफ़ीफ़ा सुल्तान, उमा सविता आदि ने विशेष सहयोग किया।
*वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button