परिषदीय छात्रों की “एक्सपोजर विजिट क्विज”सिद्धार्थ महाविद्यालय में हुई आयोजित
* चयनित 5 विद्यार्थी जनपदीय कंपटीशन में जायेगे:गिरीश कुमार * राजेंद्र सिंह, जवाहर शाक्य और शांति स्वरूप का रहा योगदान
Madhav SandeshOctober 4, 2024
फोटो :- एक्सपोजर विजिट के लिए चयनित और क्विज विजेता विद्यार्थी तथा परीक्षा देने आए बच्चों को संबोधित करते विज्ञान विशेषज्ञ
_______
जसवन्तनगर(इटावा)। उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने और वैज्ञानिक मनोवृत्ति विकास करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान आविष्कार अभियान के अन्तर्गत विज्ञान क्विज आधारित द्वितीय चरण की परीक्षा यहां लुधपुरा, जसवंतनगर स्थित नगर के सिद्धार्थ महाविद्यालय में गुरुवार को आयोजित की गई।
इस परीक्षा में प्रथम चरण में परिषदीय विद्यालयों में आयोजित हुई परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।इन बच्चों की संख्या 180 के आसपास थी।
महानिदेशक स्कूली शिक्षा द्वारा जारी शासनादेश के अनुपालन में शिक्षा मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा क्विज आधारित परीक्षाएं कराई गईं।
खंड शिक्षा अधिकारी(एबीएसए) जसवन्तनगर गिरीश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान आविष्कार के तत्वावधान में यह क्विज आयोजित की गई है। प्रतियोगिता में प्रथम 100 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विभाग द्वारा एक्सपोजर विजिट करवाई जायेगी। प्रतियोगिता में प्रथम 25 स्थान प्राप्त करने वाली छात्र छात्राओं को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में 25 प्रतिभागियो के मध्य पुनः क्विज सम्पन्न हुई ,जिसमें प्रथम दस स्थानों प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल एवं प्रस्तति पत्र दिये गये। तृतीय चरण में मौखिक क्विज द्वारा सर्वश्रेष्ठ 5 विद्यार्थियों का चयन किया गया, जो कि जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान आविष्कार अभियान में ब्लाक का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता को सम्पन्न करवाने में विज्ञान एआरपी राजेन्द्र सिंह, एआरपी श् जवाहर शाक्य एवं अंग्रेजी के एआरपी शांति स्वरूप यादव का विशेष सहयोग रहा ।
कार्यक्रम में मंच संचालन एआरपी जितेन्द्र कुमार ने किया। विज्ञान आविष्कार क्विज के द्वारा डायट मेण्टर मनोज कुमार एवं एस आर जी रामजनम सिंह उपस्थित रहे।
खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने क्विज को सम्पन्न कराने में सक्रिय सहयोग करने वाले समस्त अध्यापकों का धन्यवाद व्यक्त किया।
वेदव्रत गुप्ता
____
Madhav SandeshOctober 4, 2024