उन्नाव 40 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

उन्नाव
जनपद में जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। आज जनपद में प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र बीघापुर,राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र , पुरवा, और आबकारी सिपाहियों सहित व थाना असोहा के स्टाफ के साथ मिलकर थाना असोहा में ग्राम सोहो, रामनगर, तालाब व नदी किनारे एवम टेडवा में दबिश के दौरान लगभग 40 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 2 अभियोग पंजीकृत किया व दबिश के दौरान लगभग 600 kg लहन व 2 भट्टी नष्ट की गई।मौके पर रामकिसुन पुत्र स्व0 रम्पत निवासी सोहो, गुड़िया पत्नी भोला शंकर निवासी टेडवा को गिरफ्तार कर थाना असोहा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

साथ ही अवैध शराब के सेवन से होनेवाली जनहानियों से अवगत कराया गया व शासन द्वारा अवैध शराब से सम्बंधित बढाई गयी धाराओं के बारे में भी अवगत कराया गया। लाउडस्पीकर द्वारा व पम्पलेट बाटकर लोगो को जागरूक किया गया।साथ ही असोहा ,कालूखेड़ा में देशी एवं विदेशी शराब क़ी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।सीसीटीवी कैमरा, समुचित साफ सफाई व निर्धारित समयनुसार ही बिक्री हो आदि के लिए विक्रेता व अनुज्ञापी को निर्देशित किया गया

Related Articles

Back to top button