जनपदीय  खो खो  में एक बार फिर हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज चैंपियन

 *6 वर्गों में 4 वर्ग जीते हिंदू विद्यालय ने  *राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुआ की टीमों ने जमकर मुकाबला किया

फोटो – जनपदीय  खो खो प्रतियोगिता का उद्घाटन करते राहुल गुप्ता तथा हिंदू विद्यालय जसवंतनगर की चैंपियन टीम के खिलाड़ी एक साथ प्रधानाचार्य संजीव कुमार के साथ
___
जसवंतनगर( इटावा)। माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय खो खो प्रतियोगिता में एक बार फिर हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज ,जसवंतनगर के खिलाड़ियों ने जिला चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है।

हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के सीनियर बालक वर्ग, सीनियर बालिका वर्ग, जूनियर बालक वर्ग, जूनियर बालिका वर्ग, की टीमों ने इस जनपदीय टूर्नामेंट में फाइनलों  में विजय हासिल की और कुल मिलाकर विभिन्न वर्गों की 6 प्रतियोगिताओं में चार जीत कर चैंपियन का खिताब उठाया है।

        जनपदीय खो खो की इस  प्रतियोगिता का आयोजन यहां हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान में मंगलवार को किया गया।  जिले भर की कुल मिलाकर 28 टीमें  इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पधारी थी, जिनमें सीनियर बालक वर्ग की 7, जूनियर बालक वर्ग की 5, सब जूनियर बालक वर्ग की पांच,  सीनियर बालिका वर्ग की चार,  जूनियर बालिका वर्ग की 4, और सब जूनियर बालिका वर्ग की तीन  टीमें पूरे जिले से  आई थी।
     इस जनपदीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधक तथा समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।
    इस अवसर पर विशिष्ट बीटीसी अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव और खंड शिक्षा अधिकारी जसवंत नगर गिरीश कुमार भी मौजूद थे।
      जनपदीय  खो खो की इस प्रतियोगिता के फाइनल में  सीनियर बालक वर्ग में हिंदू विद्यालय और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज धनुआ के बीच में मुकाबला हुआ, जिसमें हिंदू विद्यालय की टीम विजई रही।
    इसी तरह सीनियर बालिका वर्ग में भी हिंदू विद्यालय ने  धनुआ की टीम को हराया। हिंदू विद्यालय की टीम ने  सीनियर बालक वर्ग में भी धनुवा की ही टीम को परास्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में भी हिंदू विद्यालय की टीम ने राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुआ की टीम को परास्त किया।
 जबकि सब जूनियर बालक वर्ग में राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज  धनुआ की टीम ने हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंत नगर को परास्त किया, जबकि सब जूनियर बालिका वर्ग में  धरबार कालेज की टीम ने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुआ की टीम को परास्त किया।
हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव कुमार के नेतृत्व में पूरे 8 घंटे तक चले इस टूर्नामेंट में प्रधानाचार्य  गणों में अनुज प्रताप सिंह यादव राय नगर, सचिन यादव  जाखन, करतार सिंह कोकावली, प्रज्ञा वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसवंत नगर, नीता कटारिया राजकीय इंटर कॉलेज  बाउथ, सुरेश चंद्र राजपूत, राजकीय व्यायाम शिक्षक हिमांशु यादव, जिला कीड़ा सचिव मनोज कुमार,  इंद्रपाल सिंह अहेरीपुर ,अनिल कुमार बसरेहर ,राणा यादव, जगदीश सिंह, एस ए वी भरथना, मनोज यादव खरगपुर सरैया, उमेश यादव धरबार, नरदेव आर्य, एस एन इंटर कॉलेज इटावा, आशा वशिष्ठ आर्य श्याम बालिका इंटर कॉलेज इटावा, सुमित यादव ,आशीष यादव जसवंत नगर मौजूद थे।
    हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के क्रीड़ा अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह ने सभी मैचों का निर्देशन किया।  प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने संयोजन किया। इस टूर्नामेंट में टाइम कीपर और स्कोरर के रूप में डॉक्टर अनिल पोरवाल, बी के  उपाध्याय, राधा कृष्ण, राजेश यादव, मनोज चौरसिया, रामगोपाल वर्मा, राजबहादुर अजीत सिंह ,संदीप कुमार एवं हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के समस्त स्टाफ ने सहयोग  किया।
____
*वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button