फोटो :- गोल्ड और ब्रॉन्ज हासिल करने वाली चौधरी चरण सिंह पी जी हैंवरा की पीजी छात्राएं आकांक्षा, प्रज्ञा, अनामिका प्रिंसिपल डॉक्टर शैलेंद्र शर्मा आदि के साथ
________
सैफई/जसवतनगर(इटावा),23 सितंबर। चौधरी चरण सिंह पी.जी. काॅलेज, हेंवरा के मेघावी विद्यार्थियों ने जबरदस्त शैक्षिक इतिहास रचा है। उन्होंने यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर अपने महाविद्यालय और इटावा जनपद का नाम गौरवान्वित किया है।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के रविवार को आयोजित 39 वें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों में चौधरी चरण सिंह पी.जी. काॅलेज, हेंवरा के इतिहास विषय की एम.ए. की छात्रा आकांक्षा राजपूत पुत्री राजेन्द्र प्रताप राजपूत और संस्कृत विषय की एम.ए. की छात्रा प्रज्ञा पुत्री राजदेव शर्मा को विश्वविद्यालय में संबंधित विषयों में मेरिट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान किए गए हैं।
कृषि संकाय की स्नातकोत्तर परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी हेतु अनामिका पुत्री फूल सिंह ने कुलाधिपति का कांस्य पदक प्राप्त किया है। कृषि विषय में कांस्य पदक स्वर्ण पदक के समकक्ष होता है।
चौधरी चरण सिंह पी जी कालेज हेंवरा के इतिहास, संस्कृत एवं कृषि स्नातकोत्तर कक्षाओं के इन विद्यार्थियों द्वारा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने एवं यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक जीतने पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं जसवंत नगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव, प्राचार्य प्रो0 शैलेन्द्र कुमार शर्मा, उप प्राचार्य प्रो0 फतेह बहादुर सिंह यादव, मुख्य अनुशासन अधिकारी प्रो0 अरविन्द यादव ,इतिहास विभाग के डाॅ0 प्रत्यूष तिवारी, डाॅ0 कृष्णकान्त यादव, डाॅ0 भोला सिंह, संस्कृत विभाग की आरती यादव, डाॅ0 सुधीर पाठक, डाॅ0 शिखा मिश्रा, डाॅ0 बबीता सिंह, कृषि संकाय के डाॅ0 सुरेश कुमार यादव, डाॅ0 सुधीर चन्द्रा, डाॅ0 राहुल कुमार, डाॅ0 बृजेश कुमार यादव, डाॅ0 शिवमंगल यादव, डाॅ0 योगेश यादव, डाॅ0 अदभुत यादव, डाॅ0 जय नरायन, डाॅ0 विपिन कुमार, मुलायम सिंह, उग्रसेन यादव, सूर्य प्रताप सिंह, विभव कुमार, रंमाकान्त मौर्य, विकेश कुमार, मूल चन्द्र, सतेन्द्र कुमार यादव आदि ने बधाई दी है।
महाविद्यालय की प्रबन्ध समिति के अन्य सदस्यों तथा समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने महाविद्यालय का नाम रोशन करने हेतु विद्यार्थियों को शुभकामनाए देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।
महाविद्यालय को मिली इन उपलब्धियों के लिए अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने प्राचार्य प्रो0 शैलेन्द्र कुमार शर्मा एवं समस्त शैक्षणिक स्टाफ की भी मुक्तकण्ठ से प्रशंसा की है।
____
*वेदव्रत गुप्ता