चौ .चरण सिंह पीजी कॉलेज में स्वच्छता को लेकर आयोजित हुआ “मेगा इवेंट

 * 100 घंटे सफाई करने की दिलाई शपथ   *40 किलो से ज्यादा कचरा निस्तारित

फोटो :- सफाई इवेंट में प्रतिभागी एन एस एस के छात्र और कार्यक्रम अधिकारी एक साथ
_____
सैफई/जसवन्तनगर(इटावा)। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ,भारत सरकार के राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ द्वारा 20 सितंबर  को चौधरी चरण सिंह पी जी कालेज, हैंवरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में स्वक्षता का मेगा इवेंट आयोजित हुआ ।

इसका उद्घाटन प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा , उप प्राचार्य प्रो फतेह बहादुर सिंह यादव , मुख्य अनुशासन अधिकारी प्रो अरविंद यादव ने किया ।

उच्च शिक्षा विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश और कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा निर्देशित यह अभियान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार के निर्देशन में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक अनवरत  चलाया जा रहा है । अभियान की थीम “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” के आधार पर महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने  स्वच्छता के महा अभियान के अंतर्गत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा के आसपास , खेल मैदान , इंडियन बैंक परिसर , प्रशासनिक भवन , में बृहद सफाई अभियान चलाया गया ।      इकाई द्वारा अधि ग्रहित्त ग्राम नगला छबीनाथ के उच्च प्राथमिक स्कूल , संपर्क मार्ग पर भी सफाई अभियान चलाया। । स्कूल के बच्चो और ग्रामीणों को प्रतिवर्ष 100 घंटे सफाई अभियान में अपने को समर्पित करने हेतु शपथ दिलाई गई ।          महाविद्यालय के मुख्य गेट, सैफई इटावा मार्ग , गांव , महाविद्यालय परिसर से लगभग 40 किलो से अधिक वेस्टेज एकत्रित करके निस्तारित किया गया।
    डॉ नीरज कुमार ने बताया कि यह अभियान अनवरत रूप से 02 अक्टूबर तक चलता रहेगा । उन्होंने आग्रह किया कि सभी युवा और महिला पुरुष  इस अभियान से जुड़कर भारत को स्वक्ष और स्वस्थ बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें ।
___
*वेदव्रत गुप्ता
______

Related Articles

Back to top button