भाविप ‘समर्पण’ की “भारत जानो प्रतियोगिता” में 413 ने दी परीक्षा

 *हिंदू विद्यालय में हुई  परीक्षा

 जसवंतनगर(इटावा)।भारत विकास परिषद समर्पण शाखा जसवंत नगर द्वारा  शुक्रवार को हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल मिलाकर 413 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया।
 इनमे वरिष्ठ वर्ग के छात्रों की संख्या 361 तथा कनिष्ठ वर्ग के छात्रों की संख्या 52 थी। कालेज के 20 कमरों में कुल मिलाकर प्रति कमरे 20 प्रतियोगियों के परीक्षार्थी बैठाए गए थे। हर कक्ष में कक्ष निरीक्षकों के अलावा भाविप समर्पण का एक एक पदाधिकारी अथवा सदस्य भी शुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए तैनात था।
   भाविप के वरिष्ठ पदाधिकारी उमाकांत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रश्नपत्र में 40 प्रश्न थे, जिनके जवाब एक घंटे में प्रतियोगी को देने थे।
   प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर और पूरे मनोयोग से परीक्षा दी।
हिंदू विद्यालय इंटर कालेज  के प्रधानाचार्य संजीव कुमार प्रवक्ता डॉक्टर अनिल पोरवाल तथा सभी अध्यापक तथा अध्यापिकाओं का  परीक्षा संपन्न करवाने में सहयोग रहा।
शाखा के वरिष्ठ सदस्य आनंद गुप्ता, अध्यक्ष अशोक कुमार माथुर, सचिव प्रदीप चौरसिया ,कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, रजनीश चौरसिया, डॉक्टर सुमित श्रीवास्तव ,अवधेश शाक्य आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
 *वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button