अतिवृष्टि से जीतेश फिलिंग स्टेशन की चहारदिवारी गिरी, लाखों की क्ष
Madhav SandeshSeptember 18, 2024
फोटो :- फिलिंग स्टेशन की ढह गई दीवार और क्षतिग्रस्त कमरा
______
जसवंतनगर(इटावा)। लगातार हो रही बरसात और जल भराव के चलते क्षेत्र के धौलपुर खेड़ा गांव के करीब नेशनल हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप की चहारदीवारी ढहने से लाखों का नुकसान होना प्रकाश में आया है।
तेज हवा और अतिवृष्टि के कारण डॉक्टर जितेश फिलिंग स्टेशन धौलपुर जसवन्तनगर की चाहरदिवारी और पेयजल आपूर्ति का कमरा पूरी तरह गिरकर ध्वस्त हो गया। चाहरदिवारी के साथ साथ विशालकाय टीन सेट भी गिर गया।
पेट्रोल पंप के मालिकों ने अपनी लाखों रुपए की क्षति बताई है।तेज हवा और मूशलाधार वर्षा से पेट्रोल पंप की विद्युत, प्रकाश, लाइट व्यवस्था बिजली के खंबे भी नष्ट हुए हैं। फ्यूल आपूर्ति नियंत्रित करने वाले कमरे को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इस देवीय आपदा से डॉक्टर जितेश फिलिंग स्टेशन, जो पिछले वर्ष ही आरंभ हुआ था, के मालिकन काफी दुखी देखे गए। उन्होंने आकलन कर प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है और विद्युत आपूर्ति भी शीघ्रातिशीघ्र चालू करवाने की विद्युत विभाग से अपेक्षा की है।
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshSeptember 18, 2024