हिंदू विद्यालय में मानक ब्यूरो कार्यशाला का आयोजन,मानकों के प्रति जागरूकता
*क्विज में ऋषभ, नेहा विजेता *हॉलमार्क, आईएसआई, इको चिन्हों की दी गई जानकारी

कालेज में स्थापित मानक क्लब के समन्वयक और भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि बाजार की वस्तुओं में असली तथा नकली की पहचान के लिए बच्चों के मध्य “क्विज प्रतियोगिता” का आयोजन भी कार्यशाला में किया गया,जिसमें छात्र अनामिका ऋषभ मोहन तथा नेहा विजयी रहे।