फोटो :- अपनी तकरीर करते मोहम्मद वहाब साथ में हाजी मो अहसान
जसवंतनगर(इटावा)। पूरे देश में वक्फ की बहुत सारी जायदादें हैं, लेकिन उनके सही और बेजा इस्तेमाल न होने से बक्फ की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठा है।
यह बात मंगलवार को औक़ाफ़ प्रोटेक्शन एन्ड डयोलपमेन्ट सेल यू ॰पी वेस्ट के कन्वीवर अबदुल वहाव साहब, मुरादाबाद ने कही है।
वह जसवंतनगर में पूर्व विधायक प्रतिनिधि/पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जनाब हाजी मोहम्मद एहसान पेन्टर के आवास पर पधारे थे।
उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुये फरमाया कि भारत में वक़्फ़ की जायदाद को लेकर हमारी सेल वक़्फ़ से सम्बंधित संपूर्ण अवाम में जागरुकता पैदा करने में जुटी है। इन्होंने आगे कहा कि जायदादो का इस्तेमाल, जिन लोगो ने वक़्फ़ किया था, उनकी मंशा के अनुसार किया जाय।
वक़्फ़ के लिये जो लोग कोशिशो में जुटे हैं और अच्छे प्रयास कर रहे है, उन को प्रशिक्षित और सम्मानित किया जायेंगा। मोहम्मद अहसान ने गर्मजोशी से अब्दुल बहाव साहब का इस्तकबाल किया। किस अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम वर्ग के लोग और सभासद इकट्ठे हुए।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
_____