फोटो :- स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित करते अजय बिंदु यादव और भाजपा कार्यकर्ता गण
जसबन्तनगर(इटावा)। भारतीय जनता पार्टी जसवंतनगर मण्डल द्वितीय के पदाधिकारियो व कार्य कर्ताओं ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर के बिलैया मठ चौराहा फक्कड़पुरा स्थित शहीद स्मारक ,संत विवेकानंद की मूर्ति, हिन्दू विद्यालय स्थित शहीद स्मारकों पर व मलाजनी स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष अजय यादव बिन्दू द्वारा किया गया और शहीदों, क्रांतिकारियों और महापुरुषों को याद किया गया
इस अवसर पर सभी जगह बटेश्वरी दयाल प्रजापति, राजेन्द्र चौहान, श्रेयस मिश्रा , पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रत्यासी जयशिव बाल्मीकि,बलवंत तोमर, अजय यादव टी डब्लू, दीपक धाकरे, संजय चौहान, पंकज शाक्य, मनीष गुप्ता,उमा सागर, कीर्ति भदौरिया,पारस चौरसिया, शशिकांत चौधरी, अजीत दिवाकर, सुदीप प्रजापति, प्रवीन दुबे, हेमंत धाकरे, महेश पाल, विकास दुबे,सुरेंद्र शंखवार के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
_____