सिद्धार्थ महाविद्यालय में आयोजित हुई मेंहदी-राखी सजाने की प्रतियोगिता
*एक से बढ़कर एक मेहदी रचाई गई *खूबसूरत राखियों का लगा अंबार
Madhav SandeshAugust 13, 2024
_____
जसवंतनगर (इटावा)। नगर के सिद्धार्थ महाविद्यालय, लुधपुरा जसवंतनगर में मंगलवार को कालेज प्रशासन ने सावन के महीने और रक्षा बंधन के सुअवसर पर राखी बनाओ व मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया।
महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने सक्रिय रूप से इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया। सजावटी सामग्री द्वारा आकर्षक मनमोहक राखियों का निर्माण किया, जिसमें कृष्ण जन्माष्टमी राखी, भैया दूज राखी, राजस्थानी राखी आदि प्रशंसनीय थीं। छात्रोंने इतनी बड़ी संख्या में राखियां बनाई कि अंबार लग गया।
राखी निर्माण में छात्रा कु. अवनी प्रथम, सुलेखा द्वितीय तथा कुमारी राखी व अलशिफा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
साथ ही मेहंदी प्रतियोगिता में दुल्हन सज्जा मेहंदी के आकर्षक अलंकरण देखने को मिले। छात्राओं ने अपने हाथों पर सुन्दर राजस्थानी आलेखन द्वारा अपनी प्रतिभा को मूर्तरूप प्रदान किया।
मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी नरगिस, द्वितीय स्थान कुमारी सुलेखा तथा तृतीय स्थान कुमारी शिवा ने प्राप्त किया। इन प्रतियोगिता कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती विनीता एवं श्रीमती मंजू देवी के द्वारा किया गया। विजयी छात्राओं को महाविद्यालय प्रबंधनतंत्र की ओर से श्रीमती रेखा शाक्य के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उन्होंने छात्राओं को ऐसे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.शैलेंद्र प्रताप सिंह, अल्ताफ हुसैन, राहुल कुमार, अनिल कुमार, शैलेंद्र कुमार व धीरज का सराहनीय योगदान रहा। बाद में कालेज अध्यक्ष, प्रबंधक और व्यवस्थापक डॉ कन्हैया लाल शाक्य, डॉ सूरज सिंह शाक्य, जवाहर लाल शाक्य ने सभी प्रतिभागियों का अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshAugust 13, 2024