_______
जसवंतनगर(इटावा)। जसवंतनगर के चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स द्वारा संचालित और आधुनिक स्वास्थ्य तकनीकों से संचालित “स्वधा हॉस्पिटल” द्वारा क्षेत्र के सर्वाधिक आवादी वाले ग्राम धरवार में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 6 घंटे का निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
इस निशुल्क मेडिकल कैंप(स्वास्थ्य शिविर) का उद्घाटन जसवंतनगर की वर्तमान ब्लॉक प्रमुख डॉ अंजली यादव द्वारा फीता काटकर, तालियों की गड़गड़ाहट के साथ किया गया।
इस कैंप में हड्डी रोग, जनरल मेडिसिन, सर्जरी, नेत्र रोग, पेट रोग, ब्लड प्रेशर, सुगर आदि के 271 मरीजो की जांच की गयी। इनमें से 20 हड्डी रोगियों और , 11 गंभीर डायबिटीज मरीजो को बेहतर इलाज हेतु “स्वधा हॉस्पिटल” रेफर किया गया। सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ पी के शुक्ला के निर्देशन में कैंप का आयोजन किया गया।
डॉक्टर शुक्ला ने बातचीत में बताया कि स्वधा हॉस्पिटल द्वारा इस प्रकार के लिए निःशुल्क मेडिकल कैंप निरंतर विभिन्न ग्रामों में आयोजित किये जाते रहेंगे, जिससे आम जनता में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ सके। इस कैंप के माध्यम से निशुल्क जांचो के साथ साथ निशुल्क दवाए भी मरीजों को उपलब्ध कराई गयी।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख जसवंतनगर व चौ. सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर “अनुज मोंटी यादव” ने शिविर दौरान बताया कि हम हर संभव प्रयास करेंगे कि क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों और समय पर अपना इलाज कराये। “स्वधा हॉस्पिटल” की तरफ से हर बुधवार को ओपीडी निशुल्क रहती है।
स्वधा हॉस्पिटल में हर तरह के विशेषज्ञ डॉक्टर्स उपलब्ध हैं। सर्वाधिक उल्लेखनीय बात यह है कि स्वधा हॉस्पिटल में एक छत के नीचे समस्त पैथोलॉजिकल तथा रेडियोलॉजी से संबंधित जांच सुविधाएं उपलब्ध है। गंभीर से गंभीर मरीजों का इलाज फॉरन आरंभ होता है।
*वेदव्रत गुप्ता
____