माधव सेवा संस्थान सिसहाट में रही कांवड़ियों की भीड़
* शिव जलाभिषेक, दर्शन से प्राप्त होता पुण्य - देवी गुंजन किशोरी * भविष्य में संस्थान बनेगा प्रसिद्ध: डॉ राम यश
Madhav SandeshAugust 12, 2024
फोटो :- कांवड़ चढ़ाने आए शिवभक्त
_______
जसवंत नगर(इटावा)। भारतीय संस्कृति के आस्था केंद्र में भगवान शिव प्रमुख आराध्य हैं,जिनके शिवालय हर जगह स्थित हैं। बटेश्वर से भरेह तक हजारों शिवालय सावन माह के सोमवार तथा महाशिवरात्रि और अन्य त्योहारों पर भक्तों से गुलजार होते हैं । शिव दर्शन व जलाभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं।
सोमवार को माधव श्री जी सेवा संस्थान सिसहाट धाम में स्थित शिवलिंग पर सावन के चौथे सोमवार को सैकड़ो श्रद्धालुओं ने कावड़ तथा डाक कावड़ लाकर हर- हर महादेव के गगन भेदी नारों से भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
संतोष यादव ,हरिओम यादव आदि शिव भक्तों की टीम ने 68वीं डाक कावड़ लाकर जलाभिषेक किया।
अंकुश यादव किसराव सिरसागंज एवम् पूर्व नगर अध्यक्ष समाज वादी पार्टी सुनील यादव ने गंगा घाट से कावड़ लाकर सिसहाट धाम में भगवान शिव का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त किया ।
कांवड़ियों की व्यवस्था में संस्थान के संरक्षक, पूर्व प्राचार्य/पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ रामयश सिंह यादव तथा प्रमुख सेवा संरक्षक भारत सिंह यादव उपस्थित थे, जिन्होंने कांवड़ियों व शिव भक्तों का स्वागत किया।
माधव श्रीजी सेवा संस्थान की अध्यक्ष पूजा देवी ,गुंजन किशोरी ने सभी भक्तों को आशीर्वाद देते कहा कि भविष्य में समस्त शिव भक्तों को संस्थान में ठहरने तथा अन्य सुविधाओं को वरीयता के आधार पर उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshAugust 12, 2024