पालकी यात्रा में गूंजे ‘खटखटा बाबा’ व ‘ जय-जयगुरुदेव’ के नारे
*पालकी यात्रा का नगर में परंपरागत भ्रमण
Madhav SandeshJuly 21, 2024
फोटो:- खटखटा बाबा कुटिया से निकाली गई यात्रा, यात्रा में शामिल भक्तगण
_______
जसवंतनगर(इटावा)। अषाढ़ी पूर्णिमा यानी गुरु पूर्णिमा के मौके पर रविवार को नगर में तालाब मंदिर स्थित सुप्रसिद्ध ब्रह्मलीन संत खटखटा बाबा की कुटिया से परंपरागत पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में पुरुष और महिला भक्तों ने भाग लेते हुए जय जय गुरुदेव और खटखटा बाबा की जय के नारे गुंजायित किए। पालकी यात्रा जिस रास्ते से भी गुजरी हर जगह पालकी यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत तथा पालकी यात्रा पर पुष्प वर्षा और आरती की गई।
हर वर्ष की तरह गुरु पूर्णिमा को लेकर सवेरे से ही लोग खटखटा बाबा की कुटिया पर विशेष पूजा, अर्चना और बाबा की खड़ाऊं की पूजा करने पहुंचने लगे थे। इस दिन पालकी यात्रा निकाली जाती है।
पालकी यात्रा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री 188 बाबा खटखटा बाबा तथा प्रसिद्ध नाथ महाराज की मूर्तियां विराजमान थी, जिन्हें फूल मालाओं से सुसज्जित किया गया था।
जिस समय पालकी यात्रा आरंभ हुई, तो सर्वप्रथम कुटिया के महंत बाबा मोहन गिरी जी महाराज ने पालकी यात्रा की आरती उतारी। इसके बाद भक्तजन अपने कंधों पर पालकी को धारण कर नगर भ्रमण पर निकल पड़े। पालकी यात्रा होमगंज मंडी से गुजरती हुई पालिका कार्यालय, बड़ा चौराहा, कटरा बुलाकी दास, कटरा खूबचंद, कटरा पुख्ता, फक्कड़, जैन मोहल्ला, लोहा मंडी केला देवी रोड, मुख्य बाजार, सदर बाजार होती हुई खटखटा बाबा की कुटिया पर ही संपन्न हुई। जहां-जहां से पालकी यात्रा गुजरी लोगों ने अपने द्वारा पर पालकी पर पुष्प वर्षा की तथा आरती उतार कर अपने को धन्य किया।
पालकी यात्रा में अशोक गुप्ता भट्टा वाले,विपिन यादव, बिल्लू यादव,शिवस्वरूप शर्मा, सभासद, मोनू यादव, कमलेश यादव, अनुभव यादव, गोपाल गुप्ता, बटेश्वरी दयाल प्रजापति, मुन्नू चौरसिया, मनीष चौरसिया, पंकज गुप्ता, सर्वेश राजपूत, राजा ठाकुर, छोटे, महेंद्र कुमार हिमांशु, राजीव गुप्ता ,आशीष गुप्ता, शिवम कश्यप,बसंत गुप्ता, प्यारे भाई आदि के अलावा सैकड़ों महिलाएं और बच्चे साथ चले। खटखटा बाबा पर दिनभर लोग दर्शनों को पहुंचने रहे और शाम को भंडारे का आयोजन किया गया।
____
*वेदव्रत गुप्ता
______
Madhav SandeshJuly 21, 2024