माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मध्यान्ह भोजन और शैक्षिक स्तर पर चर्चा
*कंपोजिट विद्यालय मोहब्बतपुर में आयोजन
Madhav SandeshJuly 14, 2024
फोटो :- कंपोजिट विद्यालय मोहब्बतपुर में गोष्ठी दौरान एक मां का स्वागत करती स्कूल की प्रधानाध्यापक
जसवंतनगर (इटावा)। बेसिक स्कूलों द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन की क्वालिटी में सुधार के लिए हर रोज स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की किसी एक माता को बुलाकर मध्यान्ह भोजन की क्वालिटी चेक कराई जाती है। साथ ही महीने में एक बार सभी माताओ को बुलाकर पढ़ाई-लिखाई और मध्यान्ह भोजन के बारे में चर्चा कर सुधार की अपेक्षा की जाती है।
शनिवार को जसवंतनगर विकासखंड क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय मोहब्बतपुर में “माता उन्मुखीकरण” नामक इस तरह की गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में बड़ी संख्या में माताएं पधारी और उनके विचार पढ़ाई लिखाई और शैक्षिक स्तर के सुधार के लिए उनसे लिए गए।
ज्ञातव्य है कि मोहब्बतपुर कंपोजिट विद्यालय में कुल मिलाकर 99 बच्चे पढ़ते हैं।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका अमिता चौहान ने सभी पधारी माताओ का स्वागत किया । बारी-बारी से उनसे शैक्षिक स्तर और मध्यान भोजन की क्वालिटी के संबंध में जानकारी ली। सभी ने मध्यान भोजन की क्वालिटी की जमकर तारीफ की। कुछ माताओं ने सुझाव भी दिए।
इस अवसर पर राघवेंद सिंह संकुल शिक्षक, राजवीर सिंह, उमेश कुमार, स्वेता गुप्ता,तान्या अनुचर आंगनबाड़ी भी मौजूद थीं।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshJuly 14, 2024