______
जसवंतनगर (इटावा)। कुछ दिनों पूर्व धनुआ गांव निवासी एक युवक की तमंचे सहित फोटो वायरल होने की सूचना के बाद बीती रात जसवंत नगर पुलिस ने उस युवक को 315 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
यह फोटो कुछ दिनों पूर्व सेंट्रल बैंक के पास उसके द्वारा फायरिंग करने की वायरल हुई थी, तभी से पुलिस उसकी तलाश में थी।
उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट आदि धाराओं के तहत कार्रवाई करके उसे जेल भेजा गया है
वरिष्ठ पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया युवक विजय कुमार शाक्य(20 वर्ष) पुत्र शिवराज शाक्य निवासी ग्राम धनुआ को खेड़ा बुजुर्ग जाने वाले रास्ते पर जसवंतनगर थाना प्रभारी राम सहाय और उप निरीक्षक प्रशांत कुमार ने मय फोर्स के उस समय गिरफ्तार किया, जब पुलिस टीम गस्त पर थी। युवक तमंचे को छिपाने की फिराक में था।
युवक की गिरफ्तारी में जसवंतनगर थाने के मुख्य आरक्षी बिलाल अहमद की सराहनीय भूमिका की पुलिस कप्तान द्वारा सराहना की गई।
____
*वेदव्रत गुप्ता