मुस्लिम युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास
_____
जसवंतनगर((इटावा)।नगर के महलई टोला मोहल्ला के मुस्लिम युवक ने आत्महत्या करने के लिए अपने गला और बाएं हाथ पर धारदार हथियार चलाया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
इस्लामुद्दीन (30 वर्ष) पुत्र निजामुद्दीन ने आत्महत्या के उद्देश्य से यह कृत्य मंगलवार सुबह किया।जिससे गर्दन एवं हाथ लहूलुहान हो गए। उसके परिजनों ने उसे सी एच सी जसवंतनगर ले जाकर भर्ती कराया। डॉक्टर्स ने उसकी जान बचाने के लिए गर्दन पर टाँके लगाये और मरहम पट्टी की। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया। परिवार वाले यह बताने को तैयार नहीं है कि उनके घर के युवक ने इस घटना को अंजाम क्यों दिया।
_____वेदव्रत गुप्ता